ग्वालियर

Mp news:एक पिता ने अपनी बेटी से किया दुष्कर्म आरोपी फरार

 

Mp news:मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेटी और पिता के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है| जहां एक पिता ने अपनी बेटी से ही दुष्कर्म किया है |जिसके बाद बेटी और परिजन तनाव में है |

बेटी में दर्ज करवाई FIR

पिता द्वारा बेटी के साथ हैवानियत किए जाने के बाद बेटी अपने मां के साथ थाने पहुंची | बेटी ने घटना के बारे मे पुलिस को पूरी बात बताई| मिली जानकारी के अनुसार बेटी की मां अपने माईके अहमदाबाद गई थी| इसी का फायदा उठा करके कल योगी पिता ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार किया|

पिता ने दिया था बेटी को धमकी

एक पिता द्वारा अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेटी को धमकी दिया था| जिसकी बेटी ने परवाह न करते हुए अपनी मां को पूरी बात बता दी| इसके बाद मां और बेटी ने दुष्कर्म पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया| इसके बाद मौका पाकर आरोपी फरार हो गया और उसने मोबाइल फोन को बंद कर लिया है|

पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

पुलिस ने इस पूरे मामले दुष्कम की शिकायत दर्ज कर लिया है |पुलिस ने मां और बेटी को भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा| पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं के तहत पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है |पुलिस लगातार आरोपों को ट्रेस कर रही है|

पिता और बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार

भारतीय समाज में बेटी को दुर्गा और लक्ष्मी मानकर उन्हें पूजा जाता है ग्वालियर में घटित हुई है यह घटना पिता और बेटी के रिश्ते को कलंकित करती है| ऐसे आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

MP ELECTION SURVEY 2023 :लाड़ली बहना योजना बनी गेमचेंजर ताजा सर्वे में बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटेदार टक्कर

 

Mp breaking news:भतीजे ने की चाचा की हत्या मौके पर हुई मौत!

Related Articles

CLOSE X