रीवा

MP CRIME NEWS एमपी यूपी बाॅर्डर , हनुमना में ट्रक के अंदर मिली ड्राइवर की लाश

रीवा ।

GANGRAPE IN REWA रीवा जिले के हनुमना एमपी यूपी बार्डर में तीन दिन पहले से खड़ा ट्रक के अंदर मिली ड्राइवर की लाश ट्रक के अंदर खून से लथपथ थी, बदबू आने पर लोगों के द्वारा थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव को दी गई ।

सूचना मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी घटना स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण पश्चात पंचनामा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेजा गया ।

थाना प्रभारी शैल यादव के द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान कर ली गई है ।

MP CRIME NEWS मृतक ट्रक क्रमांक एमपी 09, एच एच 3193 राम बाबू सिवपुरी के रहने वाले हैं । वहीं आगे की कार्यवाही की जा रही है उनके परिजनों को और गाड़ी मालिक को थाना शिवपुरी के माध्यम से सूचना दी गई है ।

उनके आने पर शव परिजनों को सुपुर्द किया जावेगा आगे की जानकारी जांच के बाद दी जाएगी ।

MP CRIME NEWS तरह की घटनाओं को देखते हुए इलाके में सनशनी फैल गई आखिर क्या है माजरा क्या है इसका कारण यह जानकारी आपको जांच के बाद दी जाएगी ।
यह मामला रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना एम पी यूपी बार्डर की है इस घटना से पूरे हनुमना एम पी यूपी बार्डर इलाके में सनशनी फैल गई है ।

ALSO Rewa News:अभाविप ने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन

#REWA,

Leave a Reply

Related Articles