मध्यप्रदेशरीवाविंध्य

MP Cabinet news : कौन-कौन बना मन्त्री मोहन कैबिनेट में, देखिए पूरी लिस्ट

MP mohan yadav cabinet news : 28 विधायको ने लिया मन्त्रीपद की शपथ , 18 विधायकों को कैबिनेट मन्त्री और 10 विधायको को राज्य मन्त्री के रूप में मिला मौका

MP Cabinet news: Who all became ministers in Mohan cabinet, see the complete list

 

 

MP Cabinet news today : मध्य प्रदेश में समय से चल रहे मंथन के बाद आखिरकार सोमवार 25 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है. तो 10 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद दिया गया है। शिवराज सरकार में मंत्री रहे केवल 6 विधायकों को जगह दी गई है. बाकी 10 विधायकों का पत्ता काट दिया गया है. उनके स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीप देवड़ा सम्मिलित रहे।

MP Cabinet news: Who all became ministers in Mohan cabinet, see the complete list

इन विधायकों को मिली कैबिनेट में जगह

 

• कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह

 

• कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषान निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग

 

• नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्य इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर

 

• संपतिया उईके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंन राज्यपाल के पैर छुए।

 

राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ

 

कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल

 

• नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार

 

 

रीति पाठक को नहीं मिली जगह

 

आपको बता दें की सीधी से पूर्व सांसद रही और अब सीधी विधानसभा से विधायक बनी रीति पाठक को जगह नहीं मिली है। जबकि रीति पाठक मजबूत दावेदार बताई जा रही थी । जबकि सतना के रैगाँव विधानसभा से विधायक प्रतिमा बागरी को मंत्री पद दिया गया है। आपको बता दें की प्रतिमा बागरी पहली बार की विधायक है ।

 

MP NEWS: Mohan Yadav lost his first election as soon as he became the Chief Minister, got a crushing defeat.

 

Madhya Pradesh Cabinet expansion: A total of 28 BJP leaders will take oath as ministers. 18 leaders including Pradhuman Singh Tomar, Prahlad Singh Patel, Kailash Vijayvargiya and Vishwas Sarang will take oath as cabinet ministers. 6 leaders will take oath as Ministers of State (Independent Charge) and 4 leaders will take oath as state Ministers.

 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की

 

 

 

मध्य प्रदेश में 28 मंत्रियों में से 12 ओबीसी कोटे से बने मंत्री

 

 

प्रदेश में कैबिनेट विस्तार पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो सरकार ‘गुड गवर्नेंस डे’ के अवसर पर संपूर्ण आकार ले रही है. वो पीएम मोदी के नेृतत्व में और सीएम मोहन यादव की अगुवाई में अपने सभी साथियों के साथ एमपी को सुशासन देगी. एमपी को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी

 

 

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में जिन 28 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली. उनमें से 12 मंत्री ओबीसी कोटे से हैं. इसके अलावा जनरल कैटेगरी से 7, अनुसूचित जाति (SC) से 5 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 4

विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

cm mohan yadav :मुख्यमंत्री बनने के बाद रीवा आ रहे हैं मोहन यादव मिल सकती है बड़ी सौगात

Leave a Reply

Related Articles