Tiger killed a former : किसान कर रहा था अपने खेत में काम, तभी बाघ ने बोला हमला
MP Tiger killed a former news video : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur news) से दिल दह*ला देने वाली घटना प्रकाश में आयी है, जहाँ पर एक बाघ ने एक किसान पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया है , जानकारी के मुताबिक इन दिनों आदमखोर बाघ का आतंक बुरहानपुर में बना हुआ है। घटना के बाद बाघ इलाके में टहलते हुए देखा गया है, वीडियो सामने आने के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
38 साल का था किसान
जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर(Burhanpur MP) के गोंडी गांव में बाघ द्वारा 38 साल के किसान मुन्ना कसदेकर को अपना शिकार बना लिया है. मामला बीते शुक्रवार का है. मुन्ना रात के वक़्त अपने खेत की फसलों की रखवाली कर रहा था. लेकिन जब वो सुबह घर नहीं लौटा तो परिवार वाले चिंतित हो गए. जब उसे ढूढ़ने के लिए परिजन खेत की तरफ गए तो उन्हें मुन्ना का शव मिला।
वन विभाग के ऑफिस पर प्रदर्शन (Burhanpur MP Tiger attack news )
घटना के ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो किसान की आधी बॉडी बरामद हुई है, जिसके बाद गाँव के लोगों ने वन विभाग की ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। लोगों का गुस्सा वन विभाग की लापरवाही पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
8 लाख मुआवजा राशि स्वीकृत
घटना के बाद ज़िला प्रशासन ने मृतक किसान के परिजनों कों 8 लाख मुआवजा राशि स्वीकृत की गयी है।
वन विभाग कर रहा सर्चिंग
बाघ का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम अपने दल बल के साथ बाघ को पकड़ने हेतु सर्चिंग अभियान चला रहा है।
बताया गया की आदमखोर बाघ ने बिगत दिनों दो बैलों पर हमला कर अपना निवाला बना लिया था।
ALSO Rewa :बागेश्वर धाम गया रीवा का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल