रिपोर्ट: पुष्पेंद्र विश्वकर्मा संवाददाता सीधी।
सीधी(Sidhi News): /विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च 2022 के अवसर पर वन मंडल सीधी स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया दिनांक 21- 3- 2022 को वन मंडल सीधी के सभागार में आयोजित की गई
sidhi madhyapradesh सीधी मध्यप्रदेश
इस अवसर पर जनभागीदारी से वनो को संरक्षण हेतु कार्यक्रम में चुरहट विधायक सरतेंदू तिवारी चुरहट की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
\
जिसमें प्रमुख बिंदुओं पर जन सहभागिता से वनों के संरक्षण हेतु मध्य प्रदेश शासन का संकल्प 2021 के प्रमुख बिंदुओं पर श्री वाय पी सिंह क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी के द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया कि सन 1999 में पहला संकल्प जारी किया गया था एवं दूसरा संकल्प 22 अक्टूबर 2021 में लिया गया है.
पिछले दो दशकों में नीतिगत वैधानिक एवं कार्यकारी व्यवस्थाओं में आए परिवर्तन एवं विशिष्ट रूप से पंचायत के उपबंध अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम 1996 अर्थात पेसा के ग्राम सभाओं हेत किया गया प्रावधानों को समाहित कर वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप वन प्रबंधन में समुदायों की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए संकल्प एवं पुनरीक्षण किया गया संकल्प में शामिल किए गए.
नवीन प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है समितियों की बैठक निरंतर होती रहे जिसमें ग्रामीणों से संवाद बेहतर होने के कारण वनों की सुरक्षा अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी जिसके पश्चात संजय टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक श्री निकुंज पांडे द्वारा सामुदायिक वन प्रबंधन संकल्प 2021 के
बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दिया गया जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में पर्यटन से प्राप्त होने वाले प्रवेश शुल्क में से 33% राशि का समिति द्वारा प्रबंधित इको पर्यटन से प्राप्त आय का प्रतिशत राशि समिति को प्रदाय करने का प्रावधान किया गया है.
इसके पश्चात परिक्षेत्र अधिकारी बहरी पंकज चौहान द्वारा संयुक्त वन प्रबंधन समिति संकल्प 2021 सामुदायिक वन प्रबंधन संकल्प 2021 के तुलनात्मक अध्ययन के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया जिसमें मुख्य रुप से संकल्प 2021 में समितियों को कास्ट लाभांश का 10% ही दिया जाता था जबकि नए संकल्प 2021 में कुपोषण से प्राप्त कष्ट या राजस्व का 20% राशि समित को देने का प्रावधान किया गया.
वन मंडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रबंधन समितियों का परंपरागत रूप से वन क्षेत्र का आश्रित पंचायत के उपबंध अधिनियम 1996 की परिभाषा के ग्राम सभा को इकाई मानकर सामुदायिक वन प्रबंधन समितियां गठित करने के प्रावधान में प्रचलित संकल्प के संरक्षित क्षेत्र बिगड़े वन क्षेत्र अच्छे वन क्षेत्र प्रबंधन के लिए तीन तरह की समितियां गठित करने का प्रावधान था जिसमें एक समिति में एक से अधिक प्रकार का वन क्षेत्र आने का प्रबंधन में कठिनाई आती थी.
नवीन संकल्प में तीन स्थान पर एक ही प्रकार की वन समिति गठित करने का प्रावधान है संयुक्त संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी हरिओम शर्मा के द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर माननीय वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह के विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह के विश्व वानिकी से संबंधित संदेश का वाचन किया गया चुरहट विधायक सरतेंदू तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री मध्य प्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान के विश्व वानिकी दिवस से संबंधित संदेश का वाचन किया गया.
कार्यक्रम के अंत में संजय टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक रामेश्वर टेकाम द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे चुरहट विधायक सरतेंदू तिवारी, उपसंचालक हरि ओम, संचालक बाय पी सिंह, डी एफ ओ छितिज कुमार, रेंज ऑफिसर बहरी पंकज चौहान, रेंज ऑफिसर चुरहट विजय सिंह, मनीष कुमार पांडे रेंज ऑफिसर मझौली, सहित भारी संख्या में फॉरेस्ट के स्टॉप उपस्थित रहे। Sidhi Mohaniya bus accident Live: 10 की मौत, घटना जान अमित शाह के छूटे पसीने, आफत में शिवराज