रीवा

Rewa News : रीवा में शिक्षको को नहीं मिल रहा वेतनमान, बड़ी लापरवाही आयी सामने

रीवा जिले के गंगेव ब्लॉक का है पूरा मामला

Rewa News (रीवा न्यूज़ ) : मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत गंगेव ब्लॉक में विगत कई महीने से शिक्षको को वेतनमान न मिलने का मामला प्रकाश में आया है।
जिसके कारण सैकड़ो शिक्षको को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है ।

क्या के पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक BEO कार्यालय गंगेव द्वारा कई महीने से शिक्षको को वेतनमान जारी नहीं किया जा रहा है, जबकि रीवा जिला के ही अन्य समस्त विकासखंड में समय से वेतन का भुगतान हो रहा है ।

बताया गया की BEO मनोज श्रीवास्तव से कई बार वेतनमान जारी करने का आग्रह किया गया, परन्तु उनके द्वारा न तो समस्या का कोई समाधान निकाला जा रहा है, न ही संतुष्टिजनक जवाब दिया जा रहा है.

रामलखन पटेल, बांकेबिहारी मिश्र, व्यंकटेश मिश्र, रमेश मिश्र,नीरज मिश्र, संतलाल यादव, उषा साकेत,
लक्ष्मी रावत,धर्मेंद्र तिवारी सहित सैकड़ो शिक्षको ने प्रशासन से गुहार लगाई है ।

जिससे शिक्षको को अपनी रोजमर्रा की जरुरत सहित, मेडिकल खर्च, मंथली EMI सहित कार्यों को पूरा करने हेतु आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

क्या कहा गंगेव BEO मनोज श्रीवास्तव ने

गंगेव BEO मनोज श्रीवास्तव ने बताया की शिक्षको का भुगतान मैन्युअली करने में NPS कटौती जैसी दिक्क़ते आ रहीं है , जिसके कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है । Rewa crime :घर में घुसकर महिला से सोने की चैन लूट ले गए बदमाश

Leave a Reply

Related Articles