सतना

SATNA News:मैहर में PM आवास में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार

Satna News :: सतना जिला के मैहर जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ भ्रष्टाचार सहायक सचिव और सचिव कर रहे हैं भ्रष्टाचार

SATNA news MP: सतना जिला के मैहर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जमताल में प्रधानमंत्री आवास योजना में रोजगार सहायक एवं सचिव के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार में सचिव बाबूलाल कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैहर के पत्र क्रमांक जा० प 2022/ 1229 दिनांक 11 /11/2022 के अनुसार श्री बाबूलाल कुशवाहा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत जमताल जनपद पंचायत मैहर को प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के स्थान पर अन्य व्यक्तियों के खाते में

SATNA Maihar News: राशि भुगतान करने पर जानबूझकर गलतियां करने पर दोषी पाए जाने पर एवं मनरेगा में 90 दिवस मजदूरी भुगतान में शासकीय राशि का दुरुपयोग करने पर जिसकी जांच कार्यालय जिला पंचायत सतना से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना के द्वारा टीम गठित कर जांच कराई गई थी जिस पर डॉक्टर परीक्षित झाड़े जी के द्वारा मैहर जनपद पंचायत के सीईओ के द्वारा जांच की गई जांच में पाया गया.

कि सचिव के द्वारा कई तरह की राशि का दुरुपयोग किया गया है जिस पर सचिव बाबूलाल कुशवाहा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है एवं रोजगार सहायक विवेकानंद मिश्रा जो मुख्य दोषी है वह बच गया है मजदूरी भी वसूली एवं आधे का हिस्सा सहायक सचिव विवेकानंद मिश्रा है जो मुख्य दोषी है उस पर रहम क्यों आखिर मुख्य दोषी शासन के राशि दुरुपयोग में सम्मिलित होने के बावजूद भी नहीं की गई सेवा समाप्ति अभी भी पद पर बैठकर


शासन की राशि का दुरुपयोग में सम्मिलित है मुख्य दोषी विवेकानंद मिश्रा आखिर किसकी पहुंच के कारण बचकर रोजगार सहायक जमताल जनपद पंचायत मैहर में शासन की राशि का दुरुपयोग कर रहा है ।

Related Articles