Rewa MADHYAPRADESH : गढ़ थाना अंतर्गत क्योंटी किला का है पूरा मामला
Rewa MP News:मध्यप्रदेश के रीवा जिले के क्योंटी जलप्रपात में उत्तर प्रदेश से प्रीवेडिंग की शूटिंग करने आए दो फोटोग्राफरों सहित कपल से लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है. घटना 25 दिसंबर की दोपहर की बताई जा रही है. जहां पर प्रयागराज से चार पहिया वाहन में सवार होकर पर्यटक आए थे. प्री वेडिंग शूटिंग में आए कपल ने दिनभर शूटिंग करवाई. लेकिन जब शाम को जाने लगे तभी घात लगाए तीन बदमाशों ने फोटोग्राफर से 6 लाख के दो कैमरा व 24000 का मोबाइल छीनकर भाग गए.
पुलिस को दी गई सूचना
घटना के बाद तत्काल पीढ़ी से पर्यटकों ने नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद से सक्रियता से गढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुलिया के आधार पर बदमाशों के यहां दबिश दी गई . पुलिस ने बताया कि प्री वेडिंग शूटिंग में फोटोग्राफी करने वाले दो कैमरामैन से तीन बदमाश दो कैमरा, 2 लेंस और एक मोबाइल लेकर भाग गए हैं.
पुलिस ने शुरूआती पूछताछ के आधार पर संदेही चोरों को उठाया. होलिया और पल्सर बाइक के आधार पर तीन बदमाशों को रडार पर लिया.
ज्यादा रात होने के कारण बदमाश घर चले गए थे. ऐसे में साइबर सेल की मदद से गांव में एक साथ दबिश देकर पकड़ लिया.
जिसके बाद पुलिस(Rewa Police ) ने 6 घंटे के भीतर तीनों बदमाशों को पकड़ कर सोनी कंपनी का कीमती 600000 का कैमरा और विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया .
वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व दो चाकू जब्त कर दिए हैं.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
रजनीश भोले मिश्रा पिता शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा
दुर्गेश उर्फ विजय मिश्रा पुत्र अश्विनी मिश्रा
शिवम द्विवेदी पुत्र सनत कुमार द्विवेदी
तीनों बदमाश क्रमशः पीपरहा,बरा खैरा निवासी बताए जा रहे हैं .
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 394 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
ALSO READ THIS ARTICLES
MP News: दोस्त की बेटी के साथ चाकू की नोंक पर घर में घुसकर रेप
2 Comments