Jio 5G Hike:जिओ रिचार्ज होगा महंगा, क्या है कंपनी का प्लान!
Jio 5G :5G सेवाओं के बाद रिचार्ज हो सकते हैं महंगे!
Jio 5G hike:भारतीय कंपनी जिओ साल के अंत तक पूरे देश में 5G नेटवर्क को लॉन्च करने वाले हैं. क्योंकि साल 2023 आखिरी पड़ाव चल रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या जिओ आने वाले समय में अपने प्लांस को महंगा करने वाली है. इस पर कंपनी ने जवाब दिया है.
क्या जिओ के रिचार्ज होंगे महंगे
जब भारत में जिओ मार्केट में लांच हुई थी तो एयरटेल आइडिया जैसी कंपनियों के साथ जियो ने प्रतिस्पर्धा शुरू कर दी. जब वह दौर था कि भारत में 2G व 3G फोन लोगों के पास थे.जिओ ने 4G के लिए पहल करते हुए न केवल सस्ता 4G फोन बल्कि महंगे रिचार्ज को सस्ता कर दिया था. जिसकी तारीफ पूरे देश भर में हुई थी. देश के गांव से लेकर शहर तक जिओ का बोलबाला हो गया. जिओ सहित तमाम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए रिचार्ज के सस्ते प्लान तैयार किए गए. मार्केट वैल्यू देखकर जिओ ने धीरे-धीरे करके रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी क़ी. 5G नेटवर्क भारत में तेजी से विकसित हो रहे हैं ऐसे में रिचार्ज महंगे होने की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं.
जिओ कंपनी ने दिया जवाब
रिचार्ज महंगे होने की अटकलें के बीच जिओ कंपनी प्लांस की कीमत में इजाफा नहीं करने के मूड में हैं. रिपोर्ट्स की माने तो 5G सर्विस रोल आउट होने के बाद भी जिओ रिचार्ज प्लान में कोई इजाफा नहीं करने वाली है.जबकि अन्य कंपनियां जल्दी टैरिफ प्लांस में इजाफा कर सकती हैं.
जिओ ने लांच किया नए फोन
जिओ कंपनी ने जिओ फोन भारत लॉन्च किया है. हाल ही में कंपनी ने फीचर फोन लॉन्च भी किया है. जिसका नाम JIO PHONE PRIMA है. जिओ के प्रेसिडेंट ने बताया है कि कंपनी की टैरिफ हाइक शामिल नहीं है. बल्कि कंपनी का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर को जोड़ा जाए.
जिओ कंपनी के प्रेसिडेंट मैथ्यू ने कहा है कि हमारा मकसद टेलीकॉम सेक्टर को 2G से मुक्त करना है. जिसमें जिओ के नए फीचर को शामिल करना है.
आंकड़े यह बताते हैं कि जिओ के यूजर्स मे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ सकती है.
Plain Crash In Rewa MP: रीवा में ट्रेनी प्लेन हुआ क्रैश, एक पाइलट की मौत
Maharashtra News महाराष्ट्र: बीड में 400 लोगों पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप, 3 गिरफ्तार