रीवा

REWA POLICE VIRAL VIDEO : रीवा पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, रेप पीड़िता से मारपीट का आरोप

एसपी ऑफिस पहुंचा मामला

रीवा (Rewa News ): रीवा(सुभाष मिश्रा): रीवा जिले की बैकुंठपुर थाना की पुलिस की बर्बरता का चेहरा सामने आया है जहां रेप पीड़िता ने उप निरीक्षक व आरक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

REWA POLICE VIRAL VIDEO NEWS : पीड़िता ने मामले को लेकर एसपी से गुहार लगाई है।

बेहद हैरान कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है। जहां बैकुंठपुर थाने में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक व आरक्षक पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगा है।

REWA POLICE VIRAL VIDEO DOWNLOAD : पीड़िता ने बताया कि हमारे साथ पूर्व में बलात्कार की घटना घटित हुई थी जिसकी शिकायत हम बैकुंठपुर थाने अपनी भतीजी के साथ करने गए हुए थे तो बैकुंठपुर थाने में उपनिरीक्षक आरती वर्मा व

एवं महिला आरक्षक वंदना ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और और हमें काफी देर तक थाने में बैठाए रखा।

ALSO READ Sidhi :ग्राम पंचायत नौढीया से सरपंच पद चुनाव में पर्चा भरने वाले उम्मीदवार

#rewa, #mpnews,

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.