News

खुशखबरी!एमपी के UPSC उम्मीदवारों को शिवराज सरकार देगी ₹30000, जानें क्या है योजना?

MP UPSC STUDENTS :एमपी के UPSC उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! शिवराज सरकार देगी ₹30000, जानें क्या है योजना?

MP NEWS FOR UPSC STUDENTS : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि सिविल सेवा संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर (Madhya Pradesh Public Service Commission, Indore) द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफल होने वाले निःशक्तजन प्रतिभागियों (Handicap Candidate) के लिये प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है।

इसमें प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) में उत्तीर्ण होने पर रूपये 20 हजार रुपये, मुख्य परीक्षा (main exam) में उत्तीर्ण होने पर रूपये 30 हजार और अंतिम चयन होने पर रूपये 20 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन योजना 2008 के तहत निःशक्त अभ्यर्थियों को प्रदाय की जायेगी।

MP UPSC EXAM : उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने जानकारी दी कि प्रोत्साहन राशि प्रत्येक स्तर पर किसी अभ्यर्थी को एक ही बार देय होगी। प्रोत्साहन राशि ऐसे निःशक्त अभ्यर्थी को प्रदाय की जायेगी जो मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।

MP UPSC EXAM STUDENTS SCHOLARSHIPS :निःशक्त अभ्यर्थी को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये अपने निवास के जिले के संयुक्त संचालक या उप संचालक, सामाजिक न्याय, मध्यप्रदेश को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 30 दिवस के भीतर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

ALSO READ THIS ARTICLES

MP Gajab h: मध्यप्रदेश के इस मंदिर में अगरबत्ती नहीं जलती है सिगरेट, लोग करते है ये काम

Leave a Reply

Related Articles