Drivers strike in MP: रीवा में बस -ऑटो चलेंगी या नहीं, जान लीजिये अपडेट
MP DRIVERS STRIKE IN REWA LIVE UPDATE : मध्यप्रदेश सहित पुरे देश में ड्राइवरों का देशव्यापी हड़ताल जारी, नये हिट एंड रन क़ानून के चलते नाराज है देश भर के ड्राइवर
MP REWA NEWS DRIVERS STRIKE NEWS LIVE UPDATE : मध्यप्रदेश के सभी जिलों में देशव्यापी हड़ताल का असर दूसरे दिन भी देखने को मिल रहा है। लोकल बसें(rewa bus truck strike) न मिलने की वजह से यात्री और कर्मचारी काफी परेशान हो रहें है। सरकारी और प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को यात्री बसें न मिलने की वजह से समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पा रहें है।
रीवा -मऊगंज में भी दिख रहा हड़ताल का असर(rewa driver strike )
मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र रीवा, मऊगंज, सतना, सीधी, सिंगरौली में बसें नहीं मिल रही है। रीवा शहर में ऑटो कुछ संख्या में चल रहें है लेकिन बसें सड़क पर नहीं दौड़ रही है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बस अड्डे पर यात्री परेशान दिखाई दें रहें है।
पेट्रोल पम्प पर लग रही लम्बी लाइन
रीवा कलेक्टर(rewa collector) ने सभी पेट्रोल पंप संचालको (rewa petrol pump) से अपील की है की पेट्रोल बोतल या गैलन में वितरित न करें. और आम जन को पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराये। साथ ही चेतावनी दी गई है की कोई भी व्यक्ति पेट्रोल डीजल स्टोर करके पैनिक क्रिएट न करें। और कहा गया है की पेट्रोल डीजल और गैस पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध है।
लेकिन पेट्रोल पम्पो पर नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। कई पेट्रोल पंप बंद नजर आये तो कहीं पर लम्बी लाइन देखी गई।
Rewa news:मुख्यमंत्री मोहन यादव 5 को आएंगे रीवा,करोड़ों रुपए की मिल सकती है सौगात
Rewa Breaking news: रीवा में कल भी जारी रहेंगी हड़ताल, घर से निकलने से पहले चेक करलें ये चीज
Rewa News : देशव्यापी हड़ताल से रीवा में पेट्रोल-डीजल सहित इन चीजों पर किल्लत, परेशान हुए यात्री