राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

diwali offer:दिवाली और धनतेरस पर कंपनी दे रही है बड़ा डिस्काउंट जल्द उठाएं लाभ!

Diwali offer:दिवाली पर बड़ी कंपनियो का डिस्काउंट ऑफर

 

 

 

diwali offer:10 नवंबर दिन शुक्रवार आज के दिन धनतेरस है. सोना चांदी हीरा जेवरात खरीदने का आज के दिन चलन है. हर कोई व्यक्ति धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए मार्केट में जा रहे हैं. ऐसे में तनिष्क और कल्याण ज्वेलर्स समेत धनतेरस और दिवाली के त्यौहार में बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है. जिसमें सोने और हीरे के आभूषण पर विशेष छूट दी जा रही है. अगर आप भी सोना चांदी खरीदने के इच्छुक है तो डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानना बहुत जरूरी है.

 

धनतेरस पर तनिष्क दे रहा है छूट

धनतेरस के मौके पर तनिष्क सोने और हीरे के ज्वेलरी पर 20% की छूट दे रहा है. इसके साथ ही 100% ब्रांड सोने पर एक्सचेंज वैल्यू का ऑफर दे रहा है.इसके अलावा भी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है एसबीआई कार्ड के साथ 80000 लेनदेन करने पर ₹4000 का लाभ मिल सकता है.

diwali offer
diwali offer

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स

 

धनतेरस के शुभ अवसर पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ₹100 के सोने के आभूषण की खरीदी पर 100 मिलीग्राम सोने का सिक्का मुफ्त दे रहा है. 30000 की हीरे और ज्वेलरी की खरीदारी पर 30% की छूट मिल रही है. इसके अलावा एसबीआई कार्ड से 25000 की लेनदेन करने पर 5% का कैशबैक मिलता है यह ऑफर दिवाली के दिन तक वैध रहेगा.

 

कल्याण ज्वेलर्स

 

धनतेरस और दिवाली के मौके पर कल्याण ज्वेलर्स डायमंड की खरीदी पर 20% की छूट दे रहा है. इस प्रकार से सभी बड़ी कंपनियां धनतेरस और दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष छूट का ऐलान किया है.

 

आपको बता दें की दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी. जिसके चलते कई कंपनियां विशेष छूट का ऑफर लेकर आई हैं. जिसमें मोबाइल फोन टीवी सोना चांदी आभूषण. लग्जरी गाड़ियां सहित अनेकों प्रोडक्ट्स में डिस्काउंट ऑफर चल रहा है.

 

Diwali offer:दिवाली पर पाएं VIVO के सस्ते फोन 10000 का मिलेगा कैशबैक!

 

One plus discount in diwali:इस साल दिवाली पर ONEPLUS का धमाकेदार सस्ता ऑफर

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.