उत्तरप्रदेश

Atique Ahmed Death News Live video : अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

Atique Ahmed Death News Live video : अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

Atik ahamad death video SAMACHAR live update

Atik ahmad live death video news download :
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोलीबारी में मौत हो गई. अतीक और उसके भाई को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था जहां मीडिया के सामने ही किसी अज्ञात शख्स ने गोली मारकर उन दोनों की हत्या कर दी. ये पूरी वारदात कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. अतीक अहमद को उसके भाई के साथ मेडिकल के लिए रात 10.33 बजे ले जाया जा रहा था तभी भगदड़ मची और पहले अतीक और फिर अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रात 10.36 मिनट पर इन दोनों की मौत की पुष्टि हुई.

YouTube video

उमेश पाल मर्डर में था नाम

उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी असद अहमद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद पूरी तरह से टूट चुका है। बेटे की मौत ने माफिया डॉन को झकझोर कर रख दिया है। वह कह रहा है कि यह सब मेरी वजह से हुआ है। रात को भी माफिया सो नहीं पाया।

बेटे की मौत के गम ने माफिया अतीक अहमद की आंखों की नींद छीन ली है। शुक्रवार को एक बार फिर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद भावुक हो गया। बेटे के पोस्टमार्टम की जानकारी मिलने और शव प्रयागराज लाए जाने की बात बताई गई। इसके बाद अतीक फूट-फूट कर रोने लगा। उसने कहा, ‘हम तो मिट्टी में मिल गए, यह सब मेरी वजह से हुआ है। मेरे बेटे असद का कोई कसूर नहीं था।’

ALSO SIDHI News :मुख्यमंत्री ने सीधी को दिया बड़ी सौगात, उपतहसील व कॉलेज खोलने की घोषणा

Leave a Reply

Related Articles