मध्यप्रदेश में आज दिनांक 15/03/2023 से आंगन वाड़ी के सभी कर्मचारियों ने हड़ताल कर आंगन वाड़ी केंद्र का कार्य बंद किया है जैसे परियोजना अधिकारी सेक्टर सुपरवाइजर आंगन वाड़ी वर्कर कार्य कर्ता और सहायिका
संवाद दाता मो, रफीक
जी हां आप को बता दूं कि मध्यप्रदेश में आज दिनांक से एक माह तक के लिए आंगन वाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन अधिकारियों और कर्मचारियों की मांगों को मध्यप्रदेश शरकार यानी मामा शिवराज सिंह चौहान पूरी करें
अथवा झूठा आश्वासन देकर खुस करने से काम नहीं चलने वाला
क्यों कि हम सभी महिलाओं को शासन प्रशासन ने एक चौकीदार से कम मान देय देकर एक पटवारी कानून गो के बराबर काम ले रहा है इस तरह से हम महिलाओं का खर्च नहीं चल रहा है तो बाल बच्चों को कैसे पाल पोस कर बड़ा किया जाए और उन्हें सिक्षा दिक्षा दे कर एक अच्छा इंसान बनाया जाए
सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा परियोजना अधिकारी सेक्टर सुपरवाइजर एक जुट होकर अपनी मांगों को लेकर विकास कार्यों में सफलता प्राप्त करने हेतु एक माह तक हड़ताल पर बैठी हुई हैं।
ALSO Rewa Crime :रीवा में बछिया के साथ दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज
2 Comments