रीवा

Rewa Hanumana News :नवागत थाना प्रभारी ने थाना पहुंच संभाली कमान

नवागत थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले को पुलिस थाना हनुमना पहुंचकर थाने की कमान संभाला

       *रीवा हनुमना* 

Rewa MADHYAPRADESH : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशासनिक सर्जरी की गई है इसमें कई जिले के थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक के स्थानांतरण किया गया है वही हनुमना थाना में पदस्थ रहे शैल यादव का स्थानांतरण रीवा साइबर सेल में किया गया

एवं हनुमना थाना में नवागत थाना प्रभारी की पदस्थापना की गई है।उल्लेखनीय है कि रीवा हनुमना नवागत थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले को पुलिस थाना हनुमना पहुंचकर थाने की कमान संभाल लिये है।

डीआईजी नवनीत भसीन द्वारा अभी हाल ही में जिले के कई थाना प्रभारियों की अदला बदली किए हैं,।उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले को हनुमना थाने की कमान सौपी गई है!उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले सुलझे हुए जिले के एक तेजतर्रार उपनिरीक्षक माने जाते हैं।

जिसकी वजह से हनुमना जैसे बड़े थाने की उन्हें कमान सौंपी गई है।हनुमना आगमन पर कर्मचारियों ने किया उनका स्वागत उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने पुलिस थाना हनुमना में अपनी आमद दे दिए है,

जिसके बाद थाना प्रभारी रहे शैल यादव ने अपना प्रभार उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले को सौंपा
नवागत थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले अपने पुलिस स्टाफ के साथ बैठक लेकर सभी से परिचय प्राप्त कर यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में बारीकी से जानकारी एकत्र किए।


अपराधों को अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा वहीं लोगों से सामंजस्य स्थापित किया जाएगा जहां जहा हनुमना थाना उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगा हुआ है वही नशे के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जाएगा वही अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ALSO Rewa News:आंगनबाड़ी के सभी कर्मचारियों ने किया आंगनबाड़ी बंद हड़ताल

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.