मध्यप्रदेशरीवासतना

Satna news : वायरल होने टेडीबियर की ड्रेस पहनकर रोड मे निकला युवक, पुलिस ने लिया एक्शन 

Satna news : रील्स बनाने और वायरल होने के चक्कर मे कुछ भी करने को तैयार है क्रिएटर 

 

Satna news : मध्य प्रदेश के सतना जिले में टेडी बियर की ड्रेस पहन कर  लाइक और व्यूज के चक्कर में सड़कों पर तमाशा करने निकले युवक को पुलिस ने नियम कानून के तहत अच्छा मजा  चखाया है। इसके बाद युवक  अब शायद ही कभी इस तरह की हरकत करेगा।
 बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल होने के   अधाधुंध के दौर मे युवक कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. और इंस्टाग्राम फेसबुक पर काफी  वीडियो वायरल हो जाती है. यही वजह है कि आज हर कोई सोशल मीडिया में वायरल होना चाहता है।
युवक का ख्वाब था कि सोशल मीडिया में वायरल होकर बड़े क्रिएटर की तरह हर महीने लाखों रुपए कमाना है, लेकिन अब लेने के देने पड़ गए हैं।
Satna news : वायरल होने टेडीबियर की ड्रेस पहनकर रोड मे निकला युवक, पुलिस ने लिया एक्शन 

 क्या है पूरा मामला 

 आपको बता दें कि सतना के नजीराबाद निवासी  मोहम्मद ओवैस पिता मोहम्मद इरफान को पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर यातायात बाधित करके रील  बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
 इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने भी सार्वजनिक मार्ग पर यातायात बाधित करने के मामले में चालानी कार्यवाही की है.
 दरअसल बीते दिन युवक पीले कलर की टेडी बेयर ड्रेस पहनकर  शहर के सिविल लाइन चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के पास फिल्मी गाने का डांस का वीडियो बनाया. और वायरल होने के लिए यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया और पुलिस युवक को ढूंढने उसके पीछे लग गई.
 युवक को गिरफ्तार करके एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां पर चालानी कार्यवाही की गई है.
 आपको बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल होने के चक्कर में आजकल  सार्वजनिक जगहों पर डांस और कॉमेडी  का वीडियो बनाकर  सोशल मीडिया साइट पर डालते हैं। और कुछ बड़े कलाकार उनसे पैसा भी कमाते हैं। बड़े कलाकारों को देखकर ही  हर कोई सोशल मीडिया में वीडियो डालकर पैसा कमाना चाहता है,  यही वजह है कि सार्वजनिक जगहों पर वीडियो बनाने का ट्रेंड बढ़ गया है।

Leave a Reply

Related Articles