MP NEWS : नाती की जिंदगी बचाने दादा ने नहर में लगाई छलांग, मौत
MP news : पानी लेने गया था नाबालिक युवक, पैर फ़िसलने से हुआ हादसा
MP NEWS : मध्यप्रदेश के दतिया में बीते रविवार बड़ा हादसा हो गया, जहाँ घर से बकरी चराने गए दादा और नाती काल के गाल में समा गए। बताया गया पीने का पानी लेने नहर में गया नाबालिक का पैर फ़िसल गया और उसे बचाने दादा भी नहर में छलांग लगा दिया। सुचना पर मौके पर पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुँची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। देर शाम तक काफी खोजबीन हुई तब जाकर शव बरामद हुआ।
नहर में पानी लेने गया था बालक
बताया गया की रविवार दोपहर पथरिया ततारपुर निवासी भागीरथ पाल पुत्र रामचरण नाती मुन्नालाल पाल पुत्र नेकपाल के साथ उसका छोटा भाई भी मौजूद था। बताया गया की पीने का पानी लेने गया नाती का पैर फिसल गया , और दादा ने भी नहर में छलांग लगा दिया। नहर के दोनों किनारे पक्के होने के कारण बाहर नहीं निकल सके ,और दोनों की मौत हो गयी।
दोनों लोगो को डूबता देख वहाँ पर मौजूद छोटा बालक दौड़ा दौड़ा घर की तरफ जाने लगा। तभी उसे रास्ते में कुछ किसान दिखाई दिए। तब वह आवाज लगाकर उन लोगो को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद लोग नहर की ओर दौड़े। जहां दोनों दादा-नाती को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
Rewa Breaking : होली में रीवा पुलिस पर जानलेवा चाकू से हमला, आरोपी फरार