सतना

Narayan tripathi video :मैहर में पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के कटआउट को बम से उडाया

Narayan tripathi video:मैहर में अज्ञात लोगों की शर्मनाक हरकत नारायण त्रिपाठी के कटआउट को बम से उडाया

 

 

 

Narayan tripathi video:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी की चुनाव में हार हुई. नारायण त्रिपाठी के हार के बाद सोमवार को नारायण त्रिपाठी के कट आउट को अज्ञात लोगों ने बम लगाकर उड़ा दिया है. अज्ञात लोगों ने बीच सड़क में नारायण त्रिपाठी के पोस्टर का कट आउट उड़ाने के बाद सोशल मीडिया में वीडियो को वायरल किया. इसके बाद से नारायण त्रिपाठी के समर्थक काफी नाराज हैं.

 

 

पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के कट आउट को बम से उड़ाया

 

बता दें कि मैहर से नारायण त्रिपाठी पूर्व विधायक हैं 2023 विधानसभा चुनाव में नारायण त्रिपाठी को भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी ने चुनाव हरा दिया. नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी का गठन किया था. जिसके वह नेता हैं. अलग पार्टी बनाने के बाद वह अपनी सीट बचा नहीं पाए. नारायण त्रिपाठी को करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव के बाद अगले दिन सोमवार को अज्ञात लोगों ने शर्मनाक हरकत करते हुए नारायण त्रिपाठी के कट आउट को बम लगाकर उड़ा दिया.

maihar news
maihar news

 

अज्ञात लोगों ने की शर्मनाक हरकत

 

बता दें कि मैहर विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को अज्ञात लोगों ने शर्मनाक हरकत करते हुए मैहर के पूर्व विधायक एवं विंध्य जनता पार्टी के नेता नारायण त्रिपाठी के कट आउट को बम लगाकर उड़ा दिया. बीच सड़क में इस कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया गया. जानकारी मिलते ही नारायण त्रिपाठी के समर्थकों ने आपत्ति जाहिर की है. इस मामले को लेकर नारायण त्रिपाठी के समर्थक थाने में शिकायत दर्ज कराई है वहीं पर मैहर थाना प्रभारी ने कहा है की वीडियो की जांच करके ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मैहर में इस तरह की घटना की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

बता दें कि नारायण त्रिपाठी मैहर से चुनाव हारने के बाद वीडियो संदेश जारी करते हुए अपने समर्थकों को मायूस नहीं होने के लिए कहा है उन्होंने कहा है कि हम जल्द ही भोपाल से मैहर आएंगे. और सभी लोगों से मुलाकात करेंगे. मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ा था बल्कि विंध्य जनता पार्टी का गठन करते हुए चुनाव मैदान में हुंकार भरी थी. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

 

satna assembly result 2023: सतना विधानसभा के चुनाव परिणाम

Leave a Reply

Related Articles