
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने फेसबुक पर लिखा है पोस्ट
Bhojpuri Singar Shilpi Raj : भोजपुरी की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज 2022 में जितनी प्रसिद्धि पाई है, उसके लिए उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया है. आपको बता दें कि शिल्पी राज 2022 में ही अपने वायरल वीडियो की वजह से यूट्यूब सहित वीडियो प्लेटफार्म पर ट्रेंड में आ गई थी.अरे कुछ दिनों तक सोशल मीडिया में ट्रेंड करती रही है. यही वजह है.

कि शिल्पी राज ने 2022 में खूब प्रसिद्धि हासिल किया है. शिल्पी राज ने कहा है कि अगर बीते बरस मुझसे कोई भी गलती हो गई हो या गलती नजर आई हो उसे नजरअंदाज कर दें. किसी को भी कुछ तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं.
क्या लिखा शिल्पी राज ने अपने फैंस को
किसी भी इंसान को अपने द्वारा की गई कुछ ऐसी भी होती हैं जो खुद को नजर नही आती हैं
अर्थात:- जितने भी मुझे जानने वाले समझने वाले लोग हैं
2022 ई. में अगर मेरी कोई भी गलतियां आप लोगों को नजर आई हों तो आग्रह है उसे नजरअंदाज करें और हमारे किसी भी शब्द से अगर आपके दिल में तकलीफ लगा हो
तो उसे भुला के अच्छे विचार के सांथ नई ई.2023 की सुरुवात करें
हम आपके सफल सुखद और मंगलमय वर्ष की कामना करते हैं
आने वाला वर्ष आपको सुखी रखे
SHILPI RAJ के तरफ से आप सभी को
नए साल की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
कमेंट में शिल्पी राज के फैंस ने भी रिप्लाई किया है
स्वामी जी नाम के यूजर ने लिखा
आपको भी नए साल की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं आप अपने जीवन में बहुत तरक्की करें और आगे जाएं बुलंदियों पर जाएं हैप्पी न्यू ईयर 2023
प्रेमशंकर ने लिखा
नमस्कार शिल्पी राज भोजपुरी कि सबसे सुंदर स्वर देने वाले शिल्पी राज को नई साल कुछ नया लेकर मारे भोजपुरी इंडस्ट्री में लेकर आए एवं 2023 आपका यह साल सुखी में हो और इसी तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने आवाज को प्रदर्शन करते रहे शिल्पी राज भोजपुरी सिंगर
चौधरी ने लिखा की
साल जरूर बदल रहा है !
लेकिन “संबंध” और “साथ” हमेशा बना रहेगा !!
आपका अपना÷ चौधरी राकेश यादव 🙏🙏
अनवर ने लिखा
नया ईंस्वि साल मुबारक हो आपको भी और आपके सभी परिवार इष्ट मित्र को भी। आशा है आप अपनीं फनकारी को आला से आला मकाम तक ले जाएगीं बस भोजपुरी को अश्लीलता से मुक्त करते हुवे।
Shilpi Raj MMS VIDEO : बॉयफ्रेंड संग रंगेहाथ पकड़ाई शिल्पी राज
💥🔥Rewa Accident :रीवा में फिर हुआ भीषण हादसा, दो सगे भाई सहित 3 लोग हुए शिकार
#SHILPI RAJ, #SHILPI RAJ VIRAL VIDEO,
2 Comments