रीवा

Rewa News: रीवा कलेक्टर ऑफिस पहुचे ‘भूत’.. जानिए पूरा मामला

Rewa News: ‘Bhoot’ reached Rewa collector office..Know the whole matter

REWA MP News : सरकारी कागज़ में मरा व्यक्ति खुद के जीवित होने का दे रहा प्रमाण , जानिए पूरा मामला

कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे व्यक्ति ने कहा : साहब.. मुझे जिन्दा ही भूत बना दिया गया है

Rewa Vindhya News: मध्यप्रदेश (Madhyapradesh ) के रीवा जिले(Rewa ) के रमपुरवा तहसील मनगवां का है जहां एक नहीं दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है |

आज से 5 वर्ष पहले मृत हो चुके एक व्यक्ति का पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो गया खानदान के सेजरा पर उसका नाम भी मृतकों में शामिल कर दिया गया, लेकिन 5 वर्ष बाद वही व्यक्ति अब जीवित हो चुका है और अपने जीवित होने के लिए वह शपथ पत्र दे चुका है, और कह रहा है कि,, मैं जिंदा हूं,,

Rewa News : घर में घुसकर दो बच्चों की माँ से रेप… जानिए पूरा मामला

इस पूरे मामले को लेकर फरियादी गेंद लाल पटेल अपने जीवित होने का शपथ पत्र लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है | कभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Rewa SP OFFICE ) तो कभी कलेक्ट्रेट कार्यालय (Rewa Collector ) में कहता फिर रहा है कि मैं जिंदा हूं गेंद लाल ने अपने आवेदन पत्र में बताया कि वह अपने गांव से बीच-बीच में अन्यत्र स्थानों पर काम के लिए आता जाता रहता है |

आवेदक के नाम से आधार कार्ड बना हुआ है साथ ही मतदाता सूची पंचायत निर्वाचन 2022 में भी आवेदक का नाम अभी भी दर्ज है ,लेकिन रमपुरवा पंचायत के द्वारा 2017 में उसे मृत घोषित कर दिया गया है | जिसमें तत्कालिक सरपंच शकुंतला देवी के साथ-साथ सभी पंचों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद आवेदक के नाम दर्ज आधा एकड़ जमींन नामांतरण सजदा के आधार पर करा दिया गया और सजरा में पूर्व सरपंच पति एवं पत्नी का हस्ताक्षर किया गया है

Rewa Vindhya News Today

फरियादी ने बताया कि गांव में उसकी 25 एकड़ भूमि है जिसे फरियादी को मृत घोषित कर कूट रचित तरीके से दूसरे के नाम कर दी गई है |पंचायत के द्वारा जारी किए गए मृतप्रमाण पत्र के बाद अब वह गांव में घूम रहा है और अपना अधिकार पाने के लिए उसे हर कार्यालय में अपने जीवित होने का शपथ पत्र देना पड़ रहा है, पंचायत से लेकर रजिस्ट्री कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में वह केवल शपथ पत्र लेकर यह दिखाता फिर रहा है कि मैं जिंदा हूं |

ALSO READ THIS ARTICLE

Rewa News: सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी जल्द होंगे गिरफ्तार? जानिए पूरा मामला

Rewa crime:देवर के प्यार में पागलभाभी ने किया पति की निर्मम हत्या.. ऐसे हुआ खुलासा

Rewa News, #rewa, #rewa Crimes, #Rewa mp news, #rewa hindi news, #vindhya news,

Related Articles