रीवा

Rewa News (Lokayukt News) : रीवा लोकायुक्त टीम ने नायब तहसीलदार को 5000 रूपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

रीवा(Rewa ) जिले के हनुमना पहाड़ी सर्किल में पदस्थ था नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी

Rewa news MP /hanumana : (रीवा न्यूज़ )
रीवा लोकायुक्त(Rewa Lokayukt ) की टीम ने सतना के बाद रीवा में नायब तहसीलदार को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, तहसीलदार ने यह रिश्वत पक्षकार की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता से स्थगन निरस्त करने के एवज में मांगी थी ।

बताया गया कि अधिवक्ता द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की गई थी, जिसे लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़(REWA LOKAYUKT SP GOPAL SINGH DHAKAD) के निर्देश पर 15 सदस्य टीम ने हनुमाना(HANUMANA ) तहसील कार्यालय स्थित नायब तहसीलदार के कक्ष में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ।

लोकायुक्त एसपी ने बताया कि फरियादी अश्वनी द्विवेदी निवासी ग्राम नयागांव तहसील हनुमना से नायब तहसीलदार के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज की गई थी।

Rewa News (Lokayukt News) बताया गया था कि नायब तहसीलदार द्वारा अधिवक्ता से 5000 रूपए की माँग की जा रहीं है ।

जिसके बाद टीम ने आज हनुमना में दबिश दी

और नायब तहसीलदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, पूरी कार्यवाही हनुमना तहसील कार्यालय स्थित नायब तहसीलदार के कक्ष में की गई है.

लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है,
रिश्वतखोर नायब तहसीलदार के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही में उपपुलिस निरीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित 15 सदस्यीय दल शामिल रहा ।

also Rewa Rojgar Mela :रीवा में आज लगेगा रोजगार मेला, बेरोजगार युवक-युवतियों को सुनहरा मौका

Leave a Reply

Related Articles