रीवा

Rewa Rojgar Mela :रीवा में आज लगेगा रोजगार मेला, बेरोजगार युवक-युवतियों को सुनहरा मौका

Rewa Rojgar Mela: Employment fair will be held in Rewa today, golden opportunity for unemployed youth

Rojgar Mela In Rewa : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों के रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत रोजगार विभाग की ओर रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। रीवा रोजगार कार्यालय के उपसंचालक अनिल दुबे के मुताबिक एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 8 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय में ही किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में दो कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये उनका चयन करेंगी। मेले में रोजगार के अवसर देने वाली कंपनियों में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस रीवा एवं ब्रम्हा होटल एवं मल्टीबेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल है।


उपरोक्त कंपनियों में प्रबंधक से लेकर वेटर तक के रिक्त पदो ंके लिये भर्ती की जाएगी जिसके लिये योग्यता और अनुभव का खास खयाल रखा गया है। उपसंचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक ततीय तल में स्थित रोजगार कार्यालय में होगा।

रोजगार के लिए इच्छुक युवक युवतियों को 8 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीयन कराना होगा।

किस कंपनी में कौन से पद खाली


उन्होंने बताया कि ब्राम्हा होटल एवं मल्टीबेंचर प्रा.लि. में प्रबंधक पद के लिए एमबीए, रिसेप्सनिस्ट पद के लिए

स्नातक, हाउस कीपिंग एवं वेटर हेतु कार्य का अनुभव हो तथा कुक एवं किचिन हेल्पर के लिए खाना बनाने का अनुभव हो। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष हो। चयन के उपरांत अभ्यर्थी की योग्यतानुसार वेतन एवं भत्ता दिया जायेगा।

इसी तरह से उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा मोटर साइकिल एवं ड्राइविंग लायसेंस अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष हो उसे चयन उपरांत योग्यतानुसार वेतन एवं भत्ता दिया जायेगा।

यह दस्तावेज होंगे जरुरी

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन तथा अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर आये।

रोजगार मेले की विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8319552606 तथा 7620603292 में संपर्क किया जा सकता है।

ALSO READ THIS ARTICLES

आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है

Rewa Rojgar Mela: Employment fair will be held in Rewa today, golden opportunity for unemployed youth

Rewa Rojgar Mela: Employment fair will be held in Rewa today, golden opportunity for unemployed youth

Rojgar Mela In Rewa: Under the campaign being run by the Madhya Pradesh government to provide employment opportunities to the unemployed, a job fair is being organized by the Employment Department. According to Anil Dubey, Deputy Director of Rewa Employment Exchange, a one-day employment fair is being organized on August 8 at the District Employment Office itself.

In this job fair, two companies will select unemployed youth to give them employment. The companies providing employment opportunities in the fair include Utkarsh Micro Finance Rewa and Bramha Hotel & Multibencher Private Limited Company.
In the above companies, recruitment will be done for the vacant posts from manager to waiter, for which special care has been taken of qualification and experience. Deputy Director Employment Anil Dubey said that the employment fair will be organized at the employment office located in Shilpi Plaza B Block, 2nd floor.

Young men and women interested in employment will have to register themselves on August 8 from 10 am to 2 pm.

Which positions are vacant in which company?
He informed that Bramha Hotel & Multibencher Pvt. MBA for the post of Manager in the post of Receptionist

Graduation, Experience of working for House Keeping and Waiter and Experience of cooking for Cook and Kitchen Helper. The age of the candidate should be 18 to 35 years. After selection, salary and allowance will be given as per the merit of the candidate.

Similarly, for the interview conducted by Utkarsh Micro Finance Company, the candidate’s educational qualification is 12th, graduation and post-graduation and motor cycle and driving license is mandatory. The age of the candidate should be 18 to 27 years, he will be given salary and allowances according to the merit after selection.

These documents will be required

The Deputy Director said that the youths and girls attending the employment fair should bring with them the photocopy of the original marksheet, the photocopy of the residence certificate, Aadhar card, voter ID, live registration of the employment office and two photographs of their latest passport size.

For detailed information about the employment fair, mobile numbers 8319552606 and 7620603292 can be contacted.

Related Articles