Youtuber honeytap: कारोबारी के साथ होटल में गुजारी रात, फिर ब्लैकमेल कर ठगे 80 लाख.. कौन है यूट्यूबर
HONEYTAP : कारोबारी के साथ होटल में रात गुजारी, फिर वीडियो बना कर ठगे 80 लाख रुपये, नामरा कादिर के हैं लाखों फॉलोअर्स…
HONEYTAP : गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम के बादशाहपुर निवासी बिजनेसमैन विज्ञापन एजेंसी चलाता है। उसने बताया कि कुछ समय पहले दिल्ली के शालीमार बाग की रहने वाली नामरा कादिर नाम की महिला के संपर्क में आया था। इसके बाद काम पर चर्चा को लेकर वह गुरुग्राम के सोहना स्थित एक होटल में कुछ महीने पहले महिला से मिला था। बिजनेसमैन का कहना है कि नामरा कादिर के साथ एक और व्यक्ति साथ आया था, जिसका नाम विराट उर्फ मनीष बेनीवाल था।
namra qadir ki video,namra qadir hot song,scam news namra qadir,
बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने कादिर को 2.50 लाख रुपए बिजनेस शुरू करने के लिए दिए थे। जब उस पैसे के आउटपुट के बारे में पूछा तो नामरा कादिर ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया और वे दोनों दोस्त बन गए।
उसके बाद दोनों काफी करीब आ गए। कुछ दिनों बाद बिजनेसमैन और नामरा कादिर ने एक साथ रात गुजारी। उस दौरान नामरा कादिर के दोस्त मनीष बेनीवाल ने वीडियो बना लिया। बाद में दोनों मिलकर बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करने लगे और उसे रेप केस में फँसाने की धमकी दी.
namra qadir family,namra qadir videos,namra qadir tiktok,namra qadir scammer,
यू-ट्यूबर नामरा कादिर को पुलिस ने हनी ट्रैप केस में गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे 4 दिन की रिमांड पर लेकर मामले की जांच शुरू की है। गुरूग्राम पुलिस की शुरुवाती तफ्तीश में सामने आया के नामरा पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। एक दिन तीनों क्लब में पार्टी करने गए, तो जबरदस्ती नामरा और विराट ने बिजनेसमैन को शराब पिला दिया। हम तीनों में होटल में एक कमरा बुक किया और सो गए। सुबह उठने पर नामरा ने मुझसे मेरा कार्ड मांगा और आई WATCH मांगी और मुझे ब्लैक करने लगी। कहा, अगर मैंने मना किया, तो वह रेप केस लगा देगी। मैं डर गया और मैने उससे रिकवेस्ट की, कि हम दोस्त हैं और कुछ गलत नहीं किया, तो वह ऐसा न करे।
namra qadir house,namra qadir video,namra qadir story,namra qadir salary,namra qadir income,
नामरा कादिर यू-ट्यूबर हैं, जिनकी अदाकारी के लोग इतने दीवाने हैं कि यूट्यूब पर नामरा कादिर के 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। नामरा पर आरोप है कि उसने अपने पति के साथ मिलकर गुरुग्राम के बिजनेसमैन को अपने जाल में फंसाया। नामरा कादिर यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम में काफी पॉपुलर हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह काम के सिलसिले में नामरा कादिर नामक एक लड़की से रेडिसन होटल सोहना रोड पर मिला था। वह एक यू ट्यूबर है, जिसकी विडियो मैंने देखी हुई थी। उसने मुझे विराट बैनीवाल से भी मिलवाया कि वो भी एक यू ट्यूबर है और उसका घनिष्ठ मित्र है। उन्होंने मुझसे मेरी फर्म में काम करने के लिए हां कहा और दो लाख एडवांस पेमेंट मांगी।
namra qadir,namra,namra qadir song,namra qadir kiss,namra qadir biography,namra qadir reply to dinesh yadav,namra qadir age,
मैंने दो लाख रुपए उसी दिन उन्हें दे दिये क्योंकि मैं नामरा को थोड़ा बहुत पहले से जानता था। बाद में जब मैं उनके लिए ऐड का काम लाया और उन्हें समझाया, तो उन्होंने हां कर दिया और 50 हजार रुपए की और मांग की, जो मैंने उन्हें अकाउंट में दिए। उसके बाद उन्होनें मेरा काम नहीं किया. नामरा ने मुझे कहा कि काम सिर्फ बहाना था, वह मुझे पसंद करती है और मुझसे शादी करना चाहती है। नामरा अलग-अलग बहानों से बिजनेस मैन से पैसे लेते रही। करीब 70 से 80 लाख रूपये नामरा ने लिये। आरोप है कि पैसे लौटाने को जब बिजनेसमैन ने कहा तो नामरा ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
इसके बाद उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. पीड़ित से 80 लाख से ज्यादा की अवैध वसूली को अंजाम दे डाला. इसके बाद बीती 24 नवंबर को सेक्टर 50 थाने ने पीड़ित बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने नामरा को गिरफ्तार कर लिया.