रीवाविंध्य

VIDEO : Rewa RTO से CM शिवराज को जाता है 2 लाख रूपये? वीडियो आया सामने

 

REWA RTO OFFICE AND CM SHIVRAJ CONNECTION

 

MP REWA NEWS : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से वायरल वीडियो ने शिवराज सरकार की नींद उड़ा दी है। आपको बता दें की रीवा जिले में RTO अवैध वसूली के आरोपों से खासा बदनाम है, अब इसमें मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज का नाम भी जुड़ गया है।

 

 

 

RTO की अवैध वसूली का सामना कर रहें ड्राइवरों ने वायरल वीडियो में बड़ा आरोप लगाया है।

रीवा जिले में लगातार रीवा आरटीओ की अवैध वसूली चरम सीमा पर है जिससे ट्रक ड्राइवर आहत होकर बीते दिन सुबह से ही रीवा रतहरा टोल प्लाजा के पास हो रही अवैध वसूली को लेकर हल्ला बोल दिया और यहां पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रही ट्रक ड्राइवर का कहना है कि रीवा आरटीओ अवैध वसूली कर रहा है

 

 

 

जितने भी चक्कर यहां से निकलते हैं उतनी बार यहां से 2 से ₹3000 की अवैध वसूली रीवा आरटीओ के प्राइवेट आदमी करते हैं,सुबह 6 बजे से लगा है लंबा जाम

 

बीती रात लगा रहा घंटो जाम आने जाने बालो के छूटे पसीने

सीएम शिवराज को 2 लाख महीना जाता है रीवा आरटीओ की अवैध वसूली से?

 

ट्रक ड्राइवरो ने लगाए बहुत ही गंभीर आरोप आरटीओ की अवैध वसूली में विधायक से लेकर मंत्री तक शामिल?

भोपाल तक पहुंचा मामला?

वायरल वीडियो कों अब तक लाखों लोगों ने देखा है और शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े किये है।
वहीं बीजेपी नेता जबाब नहीं दें पा रहें है।

 

 

ALSO REWA NEWS :एसपी साहब… मेरी अनदेखी क्यों? मैं थाना शाहपुर हूं.. प्रभारी विहीन थाना शाहपुर

Rewa News :नईगढ़ी विद्यालय को प्राचार्य ने बनाया विश्राम गृह? आराम फरमाते प्राचार्य का वीडियो वायरल

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.