रीवा

Rewa Mumbai Train: रीवा से -मुंबई CSMT तक शरू हुई ट्रेन, जानिए ट्रेन की टाइमिंग और किराया

28 मार्च को रीवा से मुंबई (Rewa TO Mumbai CSMT Train ) के लिए रवाना हुई स्पेशल समर ट्रेन,सांसद जनार्दन मिश्रा व विधायक राजेंद्र शुक्ला की मौजूदगी में हुई रवाना

Rewa Mumbai Train: Train started from Rewa to Mumbai CSMT, know train timings and fare

Rewa Mumbai Summer Special Train 2022 : रीवा सहित विंध्य से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, अब उनको सतना या अन्य जगहों से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने रीवा से डायरेक्ट मुंबई (Rewa TO Mumbai CSMT Train ) के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा विंध्य वासियों को प्रदान किया है।

28 मार्च को रवाना हुई ट्रेन

बता दें कि रीवा जिले की बहुप्रतीक्षित मांग रीवा टू मुंबई स्पेशल ट्रेन (Rewa TO Mumbai CSMT Special summer Train ) की शुरुआत हो चुकी है,


28 मार्च को रीवा से ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया.
रीवा जिले के सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक राजेंद्र शुक्ला सहित रेलवे बोर्ड के अधिकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे.

बता दें कि सांसद जनार्दन मिश्रा, सीधी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, कांग्रेसी नेता विवेक तन्खा सहित विंध्य के हजारों लोगों ने माँग किया था कि रीवा से मुंबई के लिए ट्रेन चलाया जाए.

इसके बाद रेलवे ने इस बहुप्रतीक्षित मांग को स्वीकार कर लिया है, और 1 जुलाई तक के लिए 21 कोच युक्त रीवा टू मुंबई समर एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू कर दिया है.

हर गुरुवार को होंगी रवाना

खबरो के तहत यह ट्रेन पहले चरण में 10-10 फेरे लगाएगी, 844 बर्थ सहित 6 डिब्बे इसमें सामान्य श्रेणी के लगाए जाएंगे। रीवा-मुंबई ट्रेन गुरुवार की शाम रीवा से रवाना होकर शुक्रवार की दोपहर मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से ठीक एक घंटे बाद वही ट्रेन रीवा के लिए यात्री लेकर रवाना हो जाएगी और 20 घंटे का सफर करके शनिवार को पुनः रीवा पहुंचेगी।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि रीवा टू मुंबई समर एक्सप्रेस ट्रेन में 844 वर्थ की व्यवस्था की गई है , जिसमें 6 डब्बे जनरल वार्ड के लिए उपलब्ध रहेंगे.

रीवा समर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर( (Rewa TO Mumbai CSMT Train number )

बताया गया कि गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 28 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक चलाई जा रही है। माना जा रहा है कि यह ट्रेन सफल रही तो रेलवे मंडल इस आगे भी चला सकता है.

रीवा से मुंबई ट्रेन टिकट किराया (Rewa TO Mumbai CSMT Train fare)

Rewa TO Mumbai CSMT Train के लिए टिकट किराया 600 से 2200 रूपये तक रहेगा,


Rewa Mumbai Train,
Rewa To Mumbai Trains time table and fare

Leave a Reply

Related Articles