SIDHI NEWS : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नागेन्द्र बिहारी दुबे ने बताया कि जिले में दिनांक 23 से 25 जून 2024 तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को अपने निकटतम बूथ पर ले जाकर 2 बूंद पालियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होने पालियो बीमारी और उसके टीकाकरण के बारे में भी बताया कि पोलियो को पोलियोमेलाइटिस भी कहते है। यह एक गंभीर संक्रमण रोग है। जो पोलियो वायरस यानि संक्रमण के कारण होता है।
यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इस संक्रमण व्यक्ति के शरीर की रीढ़ की हड्डियों एव मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है। जिसके कारण व्यक्ति को लकवा यानि शरीर के कुछ हिस्से ठीक से कार्य नहीं कर पाते है। गंभीर रूप से तंत्रिका में चोट या क्षति का कारण बनती है, जिससे पक्षघात भी हो सकता है, इसके साथ ही सांस लेने में कठिनाई होती है और मृत्यु भी हो सकती है।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों द्वारा पोलियो से बचाने के लिए सावधानी बरतने की निरंतर सलाह दी जाती रही है। साथ ही नियमित टीकाकरण के अंतर्गत पोलियो की रोकथाम के लिए निष्क्रिय पोलियो वायरस टीका प्रदान किया जाता है। चूँकि पोलियो का कोई उचित इलाज संभव नहीं है। अतः इसके संक्रमण से बचने के लिए व्यक्तियों को जागरूक होना अति आवश्यक है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पोलियो वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति के साथ सीधे संपर्क में आने या भोजन और पानी का साझा करने से, अन्य व्यक्तियों में वायरस के संचारित होने की सम्भावना बहुत कम होती है।
गर्भवती महिलाएं, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति और छोटे बच्चे पोलियो वायरस के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं। इसके अतिरिक्त टीकाकरण से वंचित व्यक्ति के लिए एक ऐसे क्षेत्र में यात्रा करना जहाँ हाल ही में पोलियो संक्रमण का प्रकोप हो पोलियो का कारण बन सकता है। इसलिए विशेष ध्यान रखे कि 5 साल तक के बच्चो को हमेशा पोलियो ड्राप पिलाया जाए। डॉ दुबे ने सभी जन-मानस से अपील किया कि यदि आपके आस-पास पोलियों के उपरोक्त लक्षण वाले बच्चे हो तो जिला टीकाकरण केन्द्र में मो0 न0 8085566159 पर संपर्क करें।
SIDHI NEWS : सीएम राइज स्कूल कुसमी में सामूहिक योगाभ्यास का हुआ आयोजन