Sidhi MP News: यातायात जागरूकता रथ, दुर्घटनाओं में लगाम लगाने संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान।
Sidhi MADHYAPRADESH News: सीधी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले मे यातायात जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है।
यातायात जागरूकता के पहले दिन पुलिस अधीक्षक द्वारा 3 यातायात जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक नारायण कुमरे के साथ यातायात प्रभारी भागवत प्रसाद पांडेय उपस्थित रहे। इसके अलावा रामपुर मझौली और अमिलिया थाना अंतर्गत भी पृथक से एक एक रथ जागरूकता कार्यक्रम हेतु रवाना किया गया। जागरूकता रथ में हेलमेट लगाने , वाहन चलाते समय मोबाइल से बात ना करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तीन सवारी दो पहिया वाहन में यात्रा न करने एवं घायल व्यक्ति को मदद करने की सीख देते हुए पोस्टर लगाए गए हैं।
यातायात जागरूकता रथ में लगे लाउडस्पीकर द्वारा यातायात जागरूकता गीत एवं संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक, यातायात के साथ-साथ नशा मुक्ति और साइबर अपराध के संबंध में फैलाई जा रही जागरूकता।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु रीवा से सीधी पहुंची रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा सीधी जिले के विभिन्न स्थानों में जाकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जावेगी आज पहले दिन जिला मुख्यालय सीधी में एवं चुरहट में प्रस्तुति देते हुए नाट्य समिति ने लोगों को जागरुक किया। इस दौरान लोगों को नशा मुक्ति और यातायात पालन की शपथ भी दिलाई गई।
ALSO READ
Rewa Viral video : गर्लफ्रेंड की पिटाई, मऊगंज थाना प्रभारी सस्पेंड
4 Comments