सतना

Satna news: पति व प्रेमी को छोड़ दो बच्चों की माँ तीसरे प्रेमी संग फरार

MP SATNA MURDER CASE IN LOVE STORY

Mp satna news : रीवा पुलिस ने दिन पहले हुई हत्या का खुलासा किया है एसपी नवनीत भसीन ने पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए कहा कि सतना जिले के मैहर की महिला को 12 वर्ष से छोटे प्रेमी से प्यार हो गया | ऐसे में वह पति सहित 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी को छोड़ अपने प्रेमी के साथ अमरपाटन में किराए का मकान लेकर रहने लगी.वहां कई माह दोनों साथ में रहे इस बीच तीसरे प्रेमी के एंट्री हो गई इस बात की खबर दूसरे प्रेमी को हो गए तब उसने विरोध भी किया साथ ही कहा कि तुम्हारे हरकत के शिकायत पत्नी और मां से कर दूंगा |

SATNA NEWS
SATNA NEWS MURDER

इस बात को तीसरे प्रेमी ने धमकी समझ लिया उसने सोचा कि हमारे प्यार के बारे में घर वालों को पता ना चल जाए.ऐसे में क्यों ना दूसरे प्रेमी को ही खत्म कर दिया जाए |

ऐसे हुआ हत्या का पर्दाफाश

पुलिस के मुताबिक 13 अक्टूबर को विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगरा बाईपास स्थित बीहर नदी पुल के पास एक अज्ञात लाश मिली.पुलिस को मृतक के जेब से एक पेन ड्राइव मिली जिसमें चार अलग-अलग शादियों के एल्बम थे.फोटोग्राफ में एक मोबाइल नंबर लिखा मिला ऐसे में पुलिस ने संबंधित फोन पर बात की तब मृतक की शिनाख्त रोहित साहू 22 वर्ष निवासी मैहर के रूप में की. इसके बाद लाश का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया |

श्रमिक के साथ मनाई दोस्त के हत्या की योजना

पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहन लाल की पत्नी गीता साहू 34 वर्ष अपने पति सहित बेटा और बेटी को छोड़ दिया.इसके बाद मृतक रोहित साहू के साथ अमरपाटन में रहने लगे वहां विष्णु साहू का भी आना जाना हो गया.क्योंकि मृतक और विष्णु दोनों आपस में दोस्त हैं ऐसे में गीता दूसरे प्रेमी की जगह तीसरे प्रेमी के प्यार में पड़ गई |

जब मृतक ने धमकाया तो तीसरे प्रेमी ने एक श्रमिक के साथ मिलकर मर्डर का प्लान बना लिया.शराब पिलाकर बाइक से ले आए शौच के बहाने नदी में हत्या तीसरे प्रेमी विष्णु साहू ने हीरा लाल बर्मन के साथ हत्या की योजना बनाई.

इसके बाद तीनों ने बैठकर शराब पी फिर बाइक में बैठकर रीवा आ गए. यहां विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगहरा बाईपास के पास रुक गए सामने बिहार नदी के पुल के पास शौच के बहाने तीनों नदी की किनारे झाड़ियों में छिप गए.पीछे से विष्णु ने रोहित के सिर पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया फिर हत्या का सच छिपाने के लिए पत्थर से मुंह और सिर को कुचला गया |

हत्या के आरोपी कोर्ट में पेश

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक विद्याबारिध तिवारी ने बताया कि 16 अक्टूबर की शाम मुख्य आरोपी विष्णु प्रसाद साहू, उर्फ अमित पुत्र नत्थू लाल 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला मैहर जिला सतना हीरालाल ब्राह्मण पुत्र राजेश 32 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना मैहर जिला सतना गीता साहू पत्नी मोहनलाल 34 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला मैहर जिला सतना शामिल है. इनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

ALSO READ THIS ARTICLES

Satna news:सतना में बैंड नही बजाने पर युवक की हत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

MP SATNA News : माँ शारदा मूर्ति पर युवक का भद्दा कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

#SATNA MURDER NEWS, #SATNA NEWS , #MP SATNA NEWS,

Leave a Reply

Related Articles