Satna News : भारत के उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड के 7 सितंबर को चित्रकूट के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कमिश्नर रीवा संभाग श्री बीएस जामोद, श्री डीआईजी साकेत पाण्डेय के अलावा कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ गुरूवार को चित्रकूट पहुंचकर उप राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान कमिश्नर और डीआईजी तथा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट के आरोग्य धाम स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को हेलीपैड स्थल की साफ-सफाई एवं निर्धारित प्रोटोकाल नार्म्स के अनुसार व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने उप राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों सहित उप राष्ट्रपति जी के कार्किड के आवागमन के मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थायें देखी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं ट्रैफिक तथा पुलिस अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे, जनपद सीईओ सुलभ पुषाम, नगर पालिका अधिकारी विशाल सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड के 7 सितंबर को सतना प्रवास और राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के 18 तथा 19 सितंबर को प्रस्तावित दो दिवसीय इन्दौर एवं उज्जैन प्रवास के मद्देनजर तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में प्रदेश की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सतना के एनआईसी कक्ष में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, डीआईजी रीवा संभाग साकेत पाण्डेय, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, निगमायुक्त शेर सिंह मीना, सीएमओ चित्रकूट विशाल सिंह उपस्थित रहे।
Rewa News : नलजल योजना के निर्माण में देरी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करें – कलेक्टर