KATNI NEWS : शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी के सेक्टर कैलवारा कला के अंतर्गत ग्राम घंघरीकला में ग्राम वासियों के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्रा के नेतृत्व, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घंघरी कला के समन्वय का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के सदस्यों के साथ, प्रस्फुटन समिति घंघरी कला के सदस्य, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं व छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर विभिन्न प्रजातियों के 52 पौधों का रोपण किया गया। और उन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ के द्वारा स्वयं तैयार की गई नर्सरी में से नीम के 42 ,आम के 4, और बेल और जामुन के 2-2 पौधे रोपित किए गए हैं।
जन अभियान परिषद के द्वारा विकासखंड कटनी के सभी पांचों सेक्टर में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं के सहयोग से तैयार नर्सरी के पौधों को एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर सुरक्षित स्थानों पर रोपित किया जा रहा है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण के इस आयोजन में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, ग्राम पंचायत घंघरी कला के सरपंच समुद्र सिंह ,नवांकुर संस्था के अध्यक्ष अनिल गौतम, सदस्य राकेश कुमार, प्रस्फुटन समिति घंघरी कला के अध्यक्ष मेवा लाल पटेल, ग्राम वासी रामचरण पाल, कंचन सिंह, लल्लू सिंह, गुल्लन, सचिन दाहिया, प्रकाश पटेल सहित परामर्शदाता अमित तिवारी, सीएमसीएलडीपी छात्र रामजी मिश्रा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।