सतना

Satna News:अपहरण कर बलात्कार करने वाले 2 अभियुक्त को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई

Satna News: सतना अमरपाटन. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अमरपाटन दीपक शर्मा की अदालत ने 22 नवम्बर को अभियुक्त (1) विष्णु केवट निवासी आदर्श नगर सतना (2) सूरजवली केवट निवासी आमीन ताला को 20-20 साल की सजा सुनाई। वही प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश दीपक शर्मा की अदालत में पीड़िता को ₹35000 पुनर्वास के लिए भी अर्थदंड से दिया गया अदालत ने दोनों आरोपी को सैंतीस हजार रुपए के अर्थदंड भी लगाया।

Satna Mp news

अदालत ने अभियुक्त को पीड़िता की ओर से अपर लोक अभियोजक उमेश कुमार शर्मा ने पैरवी की अभियोजक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी विष्णु केवट जेल में बंद हैं एवं उसका साथी सूरजबली केवट को प्रथम सत्र न्यायालय अमरपाटन से जेल भेज दिया गया है दोनों आरोपियों को 20 -20 साल की सजा से दंडित किया गया है और आरोपी को ₹37000 जुर्माने से दंडित किया गया ।.

Leave a Reply

Related Articles