Business

Sariya Rate Today : 40 हजार के नीचे आया सरिया का रेट, जानिए आज का रेट (Loha ki kimar, Cement Price & Sariya Price Today )

लगातार सरिया (Sariya Rate) के दामों में हो रहीं है गिरावट

Sariya Loha Price Today : (aaj Sariya Ka Dam Kya H ), Sariya Rate in MP, Sariya Price In UP, Sariya ki Kimat In Bihar )

जून के बाद से सरिया (Loha ka Dam) के दाम लगातार गिर रहे है. लेकिन माफिया स्टॉक जमाकर आम लोगों को इसका फायदा नहीं दे रहे है ।

मध्यप्रदेश के भोपाल सहित विंध्य के रीवा, सतना, सीधी, में सरिया के रेट कई जगह 45 से 50 हजार प्रति टन बिक रहा है.

वही कुछ जमाखोर रेट कम होने का फायदा जनता को नहीं दे रहे है.

जमाखोरी की शिकायत जब मीडिया को मिली तो कई दुकानों में जाकर पता किया गया. तो दुकानदार सरिया का स्टॉक होने के वावजूद मना कर दिए.

मतलब साफ है की दुकानदार सरिया का (Sariya In MP) स्टॉक किये हुए है, अगर कोई महंगे रेट में सरिया लेता है तो देते है नहीं तो स्टॉक ख़त्म कहकर पल्ला झाड़ लेते है.

आपको बता दें, सरिये के दाम (Sariya ) प्रदेश में 82 हजार रुपए टन यानी करीब 10 क्विंटल सरिया, इसके दाम 8 हजार 200 रुपए क्विंटल तक हो जाने के कारण लोगों को सरिया और सीमेंट खरीदना मुश्किल हो रहा था,

कई लोगों ने तो अपने घरों के निर्माण कार्य भी रोक दिए थे, क्योंकि इतना महंगा सरिया (Sariya Price Down) कौन मकान में लगवा सकता है। जिसके दाम वर्तमान में 45 से 50 हजार रुपए टन हो गए हैं, यानी सरिये पर सीधा 32 हजार रुपए का फर्क आया है। इससे निश्चित ही घर बनाने वाले लोगों को काफी राहत महसूस होगी।

इस साल फरवरी में सरिये (Sariya ki Kimat) के दाम 82 हजार रुपए टन पहुंच गए थे। जो वर्तमान में गिरकर 45000 से 50000 रुपए प्रति टन रह गया है, इस मान से करीब 28 हजार रुपए टन की गिरावट सरिये में आई है।

फरवरी – 82,000
मार्च – 83,000
अप्रैल -78,000
मई – 71,000
मई – 63,000
जून -50,000
जून – 45 – 50,000
1 जुलाई – 40-45000

20 से 60 रुपए कम हो गई सीमेंट (Cement Price in MP)

प्रदेश में सीमेंट के दामों में भी जमकर गिरावट नजर आ रही है, पिछले चंद दिनों में ही सीमेंट के दामों में 20 से 60 रुपए प्रति बोरी के मान से गिरावट आई है। पहले जो सीमेंट 400 रुपए प्रति बोरी पहुंच गई थी, वहीं सीमेंट अब 380 रुपए प्रति बोरी मिलने लगी है, ऐसे में सीमेंट और सरिये के दामों में आई गिरावट का लाभ मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है.

अब इस चार्ट में देखिए कि भारत के प्रमुख शहरों में अभी सरिये का क्या रेट चल रहा है. यह रेट 1 July 2022 को अपडेट हुआ है. आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और साप्ताहिक आधार पर कीमतों को अपडेट करती है. कीमतें रुपये प्रति टन में हैं.


दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): 45,300
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): 45,800
रायगढ़ (छत्तीसगढ़): 48,700
राउरकेला (ओडिशा): 50,000
नागपुर (महाराष्ट्र): 51,000
हैदराबाद (तेलंगाना): 52,000
जयपुर (राजस्थान): 52,200
भावनगर (गुजरात): 52,700
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): 52,900
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): 53,000
इंदौर (मध्य प्रदेश): 53,500
गोवा: 53,800
जालना (महाराष्ट्र): 54,000
मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब): 54,300
चेन्नई (तमिलनाडु): 55,000
दिल्ली: 55,000

इस कारण गिर रहे हैं भाव


दरअसल केंद्र सरकार ने स्टील (Steel) के एक्सपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ा दी है. इसके कारण घरेलू बाजार में स्टील के उत्पादों के दाम तेजी से गिरे हैं. सरिया की कीमतों में आई कमी की भी मुख्य वजह यही है. गिरावट का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अप्रैल में एक समय सरिया का खुदरा भाव 82 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था.

देखा जाए तो घर की छत और बीम के लिए बारों का बहुत अधिक उपयोग होता है, ऐसे में बार की कीमतों में कमी आई है, जिससे आम जनता को घर मिलने में बड़ी राहत मिलेगी। निर्मित। अभी दो महीने पहले यानी मार्च 2022 में बार की कीमतों में तेज उछाल आया था। यह भाव कई जगह 85 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था, जो कई जगहों पर करीब 45 हजार टन तक पहुंच गया है.

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa News : डॉक्टर ने नशीली दवा खिलाकर 3 बच्चों की माँ से किया दुष्कर्म, इज्जत तार-तार

औंधे मुंह गिरे सरिया के दाम, दर्ज की गई भारी गिरावट

Hast Rekha : अगर आपके हाँथ में है ये रेखाएं, आप है बहुत लकी और खुदकिस्मत इंसान

Leave a Reply

Related Articles