Viral videoरीवाविंध्यशहडोलसतनासिंगरौलीसीधी

MP Whether Alert : रीवा सहित 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP Whether Alert Today, Tonight & Tomorrow : Heavy rain alert issued in 14 districts including Rewa

MP Rewa Wheather Alert Update : मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते 3 से 4 दिनों में लगातार रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन आज मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि प्रदेश के 14 जिलों में आगामी दो-तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है.

weather update in Rewa

बताया गया कि अरब सागर से नमी मिलने के कारण और मध्य प्रदेश से उड़ीसा तक सिस्टम बनने के कारण आगामी 2 से 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना है. जिसके लिए बाकायदा मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

MP Mein Aaj Ka Mausam, Rewa Mein Aaj Ka Mausam, Rewa today raining update, Rewa Mein Aaj Kya Barish Hogi,

इसके लिए आप नीचे दिए गए जिलों में अगर रहते हैं तो आवागमन हेतु मौसम को देखते हुए समय का चयन करें.

यहां भारी से भारी बारिश का अलर्ट

रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की से अति भारी बारिश हो सकती है।

यहां मध्यम से भारी बारिश

श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, शिवुपरी और दतिया में कहीं-कहीं।

हल्की बारिश

भोपाल, नर्मदापुरम,ग्वालियर, चंबल, धार, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर और मंदसौर में कहीं-कहीं।

गरज-चमक

रीवा, शहडोल, जबलपुर और उज्जैन में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

गरज-चमक के साथ बारिश

यह सिस्टम मानसून को सक्रिय कर रहा

अभी पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर मध्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। इसके साथ ही पूर्व-पश्चिम ट्रफ दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसे अरब सागर से नमी मिल रही है।

इसी कारण भोपाल, रायसेन, बैतूल, शिवपुरी, अशोकनगर, आगर, दतिया, सागर, दमोह, दतिया, निवाड़ी, सिवनी, सतना, रीवा, शिवपुरी, सिंगरौली अैर अनूपपुर में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। उत्तरी महाराष्ट्र से उत्तरी केरल तट के समांतर ट्रफ है।

पठारी भारतीय क्षेत्र के मध्य हिस्सों में हवाएं सक्रिय हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अभी भी दीसा, रतलाम, शिवपुरी, रीवा और चुर्क से गुजर रही है। उड़ीसा में भी नया सिस्टम तैयार हो रहा है। इससे मानसून रफ्तार पकड़ लेगा।

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa News : रीवा में 4 साल की बच्ची से अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने किया दुष्कर्म/

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट लं**ड को किया किस, वीडियो वायरल/

आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है ।

Leave a Reply

Related Articles