Uncategorized

rewa vipra sewa sangh विप्र सेवा संघ द्वारा दिए गए कूलर वाटर

rewa vipra sewa sangh रीवा (Rewa News ): विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला के आयोजन में स्व. शशांक शुक्ला जी एवं प्रशांत तिवारी जी के पुण्य स्मृति में संजय गांधी हॉस्पिटल मे़ वाटर कूलर दिये गये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी रहे ।

REWA COLLECTOR ILLAIYARAHA
REWA COLLECTOR ILLAIYARAHA

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह जी ने की जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे़ संजय गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.मनोज इंदुलकर जी रहे कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि द्वारा वाटर कूलर का इनॉगरेशन किया गया तत्पश्चात सेमिनार हॉल में मुख्य अतिथि और अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि के उदबोधन कार्यक्रम हुए आदरणीय कलेक्टर साहब ऩे अपनी बात रखते हुए बताया की विप्र सेवा संघ सामजिक कार्यो मे़ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है

कई क्षेत्रो मे़ संघ कार्य कर रही पानी की सुविधा दिलाना अत्यंत सराहनीय है जल ही जीवन है कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक ऩे बताया की विप्र सेवा संघ कोरोना काल मे़ लोगों की बहुत मदत की मास्क भोजन आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए पुलिस वालो क़ो सम्मानित किया उनका उत्साहवर्धन भी किया विशिष्ट अतिथि ऩे कंहा विप्र सेवा संघ क़ा कार्य अत्यंत सराहनीय है हम जुड़ कर कार्य करेंगे ऐसे कार्यो के बारे मे़ कोई सोचता नही है

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया मुझे जानकारी मिली की वाटर कूलर की बहुत आवश्यकता है मरीज क़ो ठंडा पानी नही मिल पा रहा चूंकि दूरदराज के पेशेंट परेशान हो रहे है संघ ऩे तुरंत निर्णय लिया की वाटर कूलर दान देना है और जी एम एच क़े अधीक्षक से बात की दान देने की इच्छा जताई सहमति मिलने क़े बाद सर्जरी विभाग मे़ रखवाया गया विप्र सेवा संघ के सदस्य 20 राज्यों में है

rewa vipra sewa sangh और इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहते हैं इस समय उमस वाली गर्मी पड़ रही है इससे मरीजों को राहत मिलेगी संघ द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्य करते रहेंगे कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन की राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.आरती तिवारी जी ने किया कार्यक्रम सभा मे़ डॉ.एस पी गर्ग, डॉ राहुल मिश्रा, डॉ यत्नेस त्रिपाठी

rewa vipra sewa sangh जी डॉ. मुकुंद मिश्रा, डॉ.प्रियंका शर्मा, डॉ अनुराग चौरसिया, डॉ विष्णु पटेल, उषा शुक्ला शिशिर शुक्ला अभिलाषा शुक्ला अर्चना शुक्ला, अंश शुक्ला , पुष्पा शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री, नीरज दुबे, विपिन गर्ग राहुल गौतम ,जेपी मिश्रा ,एड. सूर्यनारायण गौतम कार्यकम का आभार विपिन गर्ग ऩे किया.

ALSO Rewa News : रीवा पहुंचे सिंधिया के शॉट से भाजपा नेता का सिर लहूलुहान, हॉस्पिटल रेफर

Leave a Reply

Related Articles