रीवाविंध्य

REWA TRS COLLAGE NEWS : टीआरएस महाविद्यालय की व्यवस्था फिर चरमराई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने लगाए कई गंभीर आरोप

REWA TRS COLLAGE NEWS : बिजली का बिल न जमा होने की वजह से इंटरनेट कनेक्शन कटा, टीआरएस महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ध्वस्त

REWA TRS COLLAGE NEWS : दिनांक 12 जून 2024 भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की टीआरएस महाविद्यालय में व्यवस्था पूरी तरह से ध्यवस्त है, विगत दो दिनों से टीआरएस महाविद्यालय में इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया गया है जिसका कारण यह बताया गया है कि बिजली का बिल नहीं जमा है जहाँ विगत दिनों पहले ही 9 लाख की लागत से राष्ट्रध्वज स्थापित कराया गया जो आज ध्वज का पोल बस खड़ा हैं.

 

REWA TRS COLLEGE NEWS MP
REWA TRS COLLEGE NEWS

क्षेत्रीय नेताओं के फीता काटते ही गायब हो गया जहाँ एक ओर प्राचार्य मैडम खुद की तारीफ करते हुए बोलती है 23 करोड रुपए उन्होंने छात्रों का इकट्ठा करके बिल्डिंग बनवाने के लिए सौंप दिया है उन्हें यह पहले ध्यान देना चाहिए कि छात्रों के लिए इस भीषण गर्मी में ठंडे स्वच्छ जल की व्यवस्था होनी चाहिए,क्लास रूमो में पंखे बंद पड़े है उन्होंने सुधार करवाना चाहिए वा सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं उन्हें सुधरवाना चाहिए जिसके कारण आय दिन मर पीट होती है,

 

 

 

महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता है 80%से ज्यादा छात्र-छात्राओं को एक ही विषय पर फिर प्रमोटेड कर दिया जाता है ताकि उनसे दुगनी फीस वसूली जा सके छात्र पेपर देता है उसके बाद भी उसे एब्सेंट कर दिया जाता है और वह छात्र फिर एप्लीकेशन देकर भटकता रहता है उसके बाद भी उसमें कुछ नहीं होता है उसके बाद वह फीस जमा करके दोबारा एग्जाम देता है,ये स्थिति बनी हुई है। प्राचार्य मैडम मात्र एक दल की रह गई है यह आए दिन जनभागीदारी अध्यक्ष के पूरे परिवार वा रिस्तेदारो की नियुक्ति किसी न किसी पद पे हो रही है।

 

 

इधर छात्र का एडमिशन नहीं हो पा रहा क्योंकि महाविद्यालय में इंटरनेट कनेक्शन ही उपलब्ध नहीं है छात्र-छात्रा इधर-उधर भटक रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है,मीडिया के माध्यम से बताना चाहता हूं कि महाविद्यालय में जल्द ही नेक मूल्यांकन की टीम आने वाली है और एनएसयूआई उसी दिन सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ  महाविद्यालय का घेराव कर महाविद्यालय की सच्चाई को उजागर करेंगे।

Mohan yadav in rewa : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 70.91 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

Leave a Reply

Related Articles