रीवा

REWA RANI TALAB NEWS ग्रीन रीवा अभियान के तहत रानीतालाब में किया गया वृक्षारोपण

35 साल पुराने वट वृक्ष एवं 90 पौधे रानी तलाब में रोपित किए गए

REWA MP RANI TALAB NEWS पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के महाकौशल प्रांत पेड़ आयाम प्रमुख श्री पीयूष त्रिपाठी जी ने बताया की लगातार 1 जून से चलाया जा रहा है ।

रीवा (Rewa News ): #GreenRewa अभियान जिसमें अभी तक 1000 से ज्यादा पौधारोपण किया जा चुका है एवं 4000 सीडबॉल बिखेरी जा चुकी है उसी कड़ी में हर रविवार को #GreenSunday मनाया जाता है यह रविवार रानी तलाव मंदिर में 90 पौधे एवं 35 साल पहले वट वृक्ष जो स्वर्गीय रामानुज वर्मा एवं स्वर्गीय श्रीमती रामसखी वर्मा द्वारा गमले में पूजा करने के लिए लगाया गया था ।

MP REWA RANITALAB वह उन दोनों की स्मृति में उनके बेटी वन्दना खैरवार एवं 4 नातियों विशाल वर्मा, संतृप्त वर्मा, हर्ष वर्मा, आयुष वर्मा द्वारा रोपित किया गया एवं 10 साल के दो पेड़ एक ही गमले में पीपल और वटवृक्ष जो स्वर्गीय श्री यशवंत राव वाकड़े ने गमले में पूजा करने के लिए लगाए थे उनकी स्मृति में उनके पुत्र श्री अखिल वाकड़े एवं नाती अंश वाकड़े द्वारा रोपित किए गए एवं 90 अन्य पेड़ जिसमें पारिजात आंवला जामुन अमरूद नीम पीपल बरगद पुत्रजीवा करंज कचनार बेलपत्र महुआ कदम अशोक के पौधे रानी तलाव पार्क में रोपित किए गए ।

जिसमें प्रमुख रुप से श्री नरहरी प्रसाद त्रिपाठी, रहस बिहारी गौड़, चंद्रभान, ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ आशुतोष द्विवेदी, सतीश गुप्ता, डॉ लोकेश, डॉ एसएन तिवारी, मदर अग्रवाल, विनय तिवारी, डॉ नितिन चतुर्वेदी, विद्याधर गुप्ता, कुलदीप नारायण बाजपेई, मोहित

पुराणिक, अमित तिवारी, अशोक वर्मा, नारायण ताम्रकार, प्रखर पुराणिक, सुलभ, मल्हार पुराणिक, गणेश गुप्ता, अभिषेक पांडे, दीपक व अन्य उपस्थित रहे।

ALSO Rewa Girlfriend Video: गर्लफ्रेंड के मुंह पर मारी लात, सस्पेंड #Boyfriend beat girlfriend mauganj rewa #rewa news today, #mp breaking news,

#REWA RANI TALAB NEWS ,

Leave a Reply

Related Articles