Mp rewa news:रीवा कलेक्टर ने आठ नंबर को बड़ा आदेश जारी करते हुए त्योथर विधानसभा के विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार गौतम उर्फ़ कमांडो सहित रीवा के 10 लोगों को जिला बदर का आदेश जारी किया था. कलेक्टर के जारी आदेश में इन सभी को 48 घंटे में जिले की सीमा से बाहर होने का आदेश जारी किया गया था. इस पूरे मामले में अरुण कुमार गौतम ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ी राहत दी है.
हाई कोर्ट से अरुण कुमार गौतम उर्फ़ कमांडो को मिली राहत
रीवा कलेक्टर के आठ नंबर के जारी आदेश में अरुण कुमार गौतम उर्फ़ कमांडो को 48 घंटे मे रीवा शहर से बाहर रहने का आदेश जारी हुआ था.जिसको लेकर अरुण कुमार कमांडो ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 20 नवंबर तक अरुण कुमार गौतम उर्फ़ कमांडो को रीवा में रहने की अनुमति दी है.
विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं अरुण कुमार कमांडो
आपको बता दें कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी का गठन किया है.जिसका चुनाव आयोग ने सिंबल भी जारी कर दिया है. विंध्य जनता पार्टी से त्योथर विधानसभा में अरुण कुमार कमांडो को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके बाद रीवा कलेक्टर ने अरुण कुमार को जिला बदर का आदेश दिया था. अरुण कुमार गौतम पर थानों में शासकीय कर्मचारी से मारपीट करने शाहिद 16 केस दर्ज हैं.
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने विधानसभा चुनाव नामांकन की अवधि के दौरान जिला बदर मामले में सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया था. जिस पर कमांडो अपना पक्ष रखने के लिए कलेक्टर के सामने हाजिर नहीं हुए. इसके बाद उन्हें 48 घंटे में रीवा छोड़ने का आदेश दिया था. लेकिन कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए कमांडो को 20 नवंबर तक रीवा में रहने की अनुमति दे दी है. इसके चलते अरुण कुमार गौतम त्योथर विधानसभा में अपने पक्ष में समर्थन जुटा पाएंगे.
इन लोगो को किया था जिला बदर
अरुण कुमार गौतम उर्फ़ कमांडो उम्र 44 वर्ष |
पवन लोनिया उम्र 24 वर्ष |
राजतिलक लोनिया उम्र 24 वर्ष |
अशोक कॉल उम्र 25 |
अतुल सिंह पटेल उम्र 25 वर्ष |
नंदन कुमार पटेल उम्र 66 वर्ष |
शिवम द्विवेदी उम्र 28 वर्ष |
आकाश मिश्रा उम्र 35 वर्ष |
गोपाल सिंह उम्र 50 वर्ष |
विनय सिंह उम्र 30 वर्ष |
Rewa news:रीवा कलेक्टर का बड़ा आदेश 10 आदतन अपराधियों को जिला बदर