Mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को होने मे कम समय बचा है. प्रदेश में 17 नंबर को वोटिंग होनी है.ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतना में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस तीखा प्रहार किया था. प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने सतना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी सरकार और शिवराज सिंह सरकार पर जोरदार हमला किया है.
राहुल गांधी ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना
राहुल गांधी सतना में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह पर आरोप लगाया है की मध्य प्रदेश की जनता के जनादेश को बीजेपी सरकार ने चोरी किया है. बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 महीना की सरकार बनाई थी. लेकिन विधानसभा में कांग्रेस बहुमत साबित नहीं कर पाई. ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे जिससे कांग्रेस के सरकार गिर गई थी.
राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर कहीं बड़ी बात
राहुल गांधी ने सतना के बीटीआई ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर जाति जनगणना की जाएगी. जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले के भाषण में खुद को ओवैसी कहते थे. अब कहते हैं कि देश में एक ही जाति है गरीबी जाति गायब हो गया है. इसलिए कांग्रेस जाति जनगणना का समर्थन कर रही है.
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ
राहुल गांधी ने सतना में जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की है.राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान की कीमत अच्छी मिल रही है. मध्य प्रदेश में 18 वर्षों में 18000 ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है. मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार को उद्योगपति चला रहे हैं.
राहुल गांधी ने बेरोजगारी का उठाया मुद्दा
राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जहां-जहां पर बीजेपी की सरकार है. वहां बेरोजगारी चरम पर है.युवा बेरोजगार है उसके पास डिग्री जरूर है लेकिन नौकरी नहीं है. किसानों को सही मूल्य नहीं मिल रहा है GST देने के लिए सभी मजबूर हैं.
बता दे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार चल रही है. मध्य प्रदेश में 17 नंबर को वोटिंग होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव मे प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.