Rewa news: रीवा मे कथा सुनाने को लेकर दो पंडितों में जमकर चले लात-घुसे पंडितों में हुए जमकर विवाद का वीडियो जमकर वायरल
Rewa news: ।दरअसल हनुमान मंदिर चिराहुला के पार्किंग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है वीडियो में 2 पंडित विवाद करते नजर आ रहे है,जानकारी के मुताबिक चिराहुला हनुमान मंदिर के पार्किंग स्थल में दो पंडित टहल रहे थे इसी दौरान कुछ श्रद्धालु मंदिर के पार्किंग स्थल पर पहुंचे और कथा सुनने की इच्छा जाएगी.
इतने में एक पंडित जी ने श्रद्धालुओं को कथा सुनने की बात कही लेकिन फिर क्या दूसरे पंडित जी पहुंचते हैं और श्रद्धालु से बातचीत करके कुछ कम दाम में कथा सुनने की बात कर ली इतना देख पहले पंडित जी ने दूसरे पंडित पर हमला कर दिया और फिर क्या पार्किंग स्थल पर ही दोनों पंडित के बीच जमकर विवाद हुआ और लात घुसे चल अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
Rewa News: कलेक्टर ने 104 आवेदन पत्रों में की सुनवाई