रीवा

Rewa news : संग्राम तीर्थ में जल्द होगा तोरण द्वार का लोकार्पण

mp rewa breaking news

 

Rewa news : संग्राम तीर्थ रीवा मे बाउंड्री वॉल एवं तोरण द्वार का कार्य लगभग पूर्णता की ओर होने जा रहा है। विजय तोरण द्वार का कार्य भी लगभग जल्द ही शुरू होने वाला है।

 

इस संबंध में आज श्री लाल बहादुर सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान ने उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री राजेंद्र शुक्ला जी से एयरपोर्ट पर मुलाकात कर आत्मीय आभार व्यक्त किया।

 

माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि अगली बार आकर के हम मौके पर जाकर कार्यों की समीक्षा करेंगे। गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अगले दौर में क्षतिग्रस्त छतरियो का निर्माण, बावली का निर्माण, शौर्य स्मारक, संग्रहालय, छतरिया तक जाने के लिए पाथवे, ट्यूबवेल, लाइट एवं सुलभ प्रसाधन का निर्माण कराया जाएगा।

 

माननीय उप मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके श्री लाल बहादुर सिंह द्वारा संग्राम तीर्थ रीवा के निर्माण हेतु उनके द्वारा किये गये भागीरथ प्रयास हेतु बार बार आभार प्रदर्शित किया है। उक्त अवसर पर नगर निगम रीवा के परिषद अध्यक्ष श्री वेंकटेश पांडेय, जिला पंचायत सीईओ, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री,संबिदकार सहित सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Rewa news : रीवा मे बिक रही कैंसर वाली मछली, प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

Leave a Reply

Related Articles