रीवा

Rewa News :रीवा लोकायुक्त की टीम ने 6 हजार की रिश्वत लेते तीन पुलिसकर्मियों को किया ट्रैप, SP ने किया निलंबित

रीवा न्यूज़ (Rewa News ): रीवा (REWA)की लोकायुक्त टीम (REWA LOKAYUKT)ने आज गोविंदगढ़ थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को एक साथ रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ ट्रैप किया है।

एंट्री के नाम पर ले रहा था रिश्वत

लोकायुक्त ने यह कार्यवाही आज सुबह रीवा(REWA ) के गोविंदगढ़ थाने में की है जहां एंट्री के नाम पर रिश्वत ले रहे थाने के थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक व आरक्षक को रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्यवाही बस कुछ ही देर पहले हुई जो अभी जारी होना बताई जा रही है।

रीवा SP नवनीत (REWA SP NAVNEET BHASIN)भसीन ने किया निलंबित

मामला संज्ञान में आते ही आनन-फानन में रीवा SP नवनीत भसीन(REWA SP NAVNEET BHASIN)ने रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

यह पहली बार नहीं हो रहा है, जब कोई गोविंदगढ़ का थाना प्रभारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया,
इसके पूर्व में भी रीवा लोकायुक्त (REWA LOKAYUKT)की टीम ने रिश्वत लेते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी को पकड़ा था। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि रिश्वतखोरी का मामला लंबा रहता है.

क्या है पुरा मामला

जानकारी के मुताबिक रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ (REWA LOKAYUKT SP GOPAL SINGH )के निर्देश पर 20 सदस्यीय टीम ने गोविंदगढ़ थाने में ट्रैप की कार्यवाही की है। यहां लोकायुक्त(REWA LOKAYUKT) की टीम ने एंट्री के नाम पर 6 हजार की रिश्वत ले रहे थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सिंह बबुआ, व आरक्षक राजकुमार को पकड़ा गया है। लोकायुक्त टीम के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने रिश्वत की यह रकम जबलपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह निवासी रामपुर नैकिन सीधी से वाहनों की एंट्री के नाम पर मांगी थी।

मामले में फरियादी अधिवक्ता द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त(LOKAYUKT) ने ट्रैप सुनियोजित कर गोविंदगढ़ थाने के टीआई, हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल को एक साथ रंगे हाथ ट्रैप कर लिया है। मामले में पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

2 माह में गोविंदगढ़ थाने के दूसरे प्रभारी हुये ट्रैप


गौरतलब है कि रीवा(REWA)के गोविंदगढ़ में लोकायुक्त ने दो माह के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही की है। इसके पूर्व गोविंदगढ़ थाने के ही तत्कालिक थाना प्रभारी रहे सुरेन्द्र सिंह बघेल सहित एसआई को एक प्रकरण में आरोपी ना बनाने के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया था जिसके बाद आज एक बार फिर लोकायुक्त ने एक साथ थाने के तीन पुलिसकर्मियों को रिंश्वत लेते पकड़ा है।

निरीक्षक के रिटायरमेंट को बचे सिर्फ 6 माह

विभागीय सूत्रों की मांने तो लोकायुक्त ने रिश्वत लेते जिस निरीक्षक को आज ट्रैप किया है उनके रिटायरमेंट को सिर्फ 6 माह का समय शेष है जबकि उनके साथ पदस्थ प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सिंह भी रिटायरमेंट की कगार पर है जिनके रिटायमेंट का समय लगभग 1 साल शेष था। बताया जाता है कि थाने के निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह परिहार हाल ही में पदोन्नत होकर सब इस्पेक्टर से इस्पेक्टर बने थे।

लोकायुक्त की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप(REWA LOKAYUKT KI KARYVAHI)

रीवा लोकायुक्त (REWA LOKAYUKT)द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाहियों में पुलिसकर्मियों के पकड़े जाने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि रीवा लोकायुक्त एसपी(REWA LOKAYUKT SP) की कमान सम्भालने के बाद एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने अब तक आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की है, जिनमें रीवा सहित सतना और सिंगरौली के पुलिसकर्मी शामिल है।

इन्हे भी पढ़े

रिश्ते शर्मसार!मामा ने TV देखने कमरे में बुलाकर भांजी का किया दुष्कर्म/

सैनिक स्कूल में निकली शिक्षकों की भर्ती,28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन/

One Comment

  1. Pingback: Umariya News

Leave a Reply

Related Articles