सतना

Rewa Satna News:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वखोर गिरफ्तार

Rewa LOKAYUKT News : रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 40 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए अमरपाटन बीईओ और उनके सहयोगी रंगे हाथों पकड़े गए

Satna Amarpatan News Today : सतना के अमरपाटन (Amarpatan )में रीवा की (Rewa LOKAYUKT ) लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश निगम और जूनियर ऑडिटर अशोक गुप्ता को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया,

फरियादी

नादन के जुरूआ नरवार स्कूल में निलंबित शिक्षक नासिर खान को जिला शिक्षा अधिकारी से बहाल कराने के एवज में 40 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने दोनो अधिकारियों को रंगेहाथों दबोच लिया, 12 सदस्यीय टीम आवश्यक लिखापढ़ी के बाद दोनों आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई हैं ।

सतना जिले की प्रकृति है कि जिला मुख्यालय से जो इलाका जितना दूर होता जाता है भ्रष्टाचार का ग्राफ उतना ही बढ़ता जाता है, आज सतना के अमरपाटन स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया रंगेहाथों पकड़ लिया,

लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे अमरपाटन में सनसनी फैल गई, दरअसल एक साल पहले नादन के जुरूआ नरवार स्कूल में पदस्थ शिक्षक नासिर खान को स्कूल में अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया था और खंड शिक्षा कार्यालय अमरपाटन में अटैच कर दिया गया था,

खंड शिक्षा अधिकारी राजेश निगम और ऑडिटर अशोक गुप्ता निलंबित शिक्षक नासिर खान से बहाली कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर ₹50000 रिश्वर की मांग कर रहे थे, परेशान निलंबित शिक्षक नासिर खान ने लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत कर दी, शिकायत सत्यापित होने के बाद रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने योजना के मुताबिक पीड़ित शिक्षक को अमरपाटन के खंड शिक्षा कार्यालय भेजा,

पीड़ित आवेदक शिक्षक जैसे ही दोनों अधिकारियों को रिश्वत के ₹40000 दिया पीछे से फौरन लोकायुक्त टीम पहुंचकर दोनों अधिकारियों को रंगेहाथों पकड़ लिया, आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गए, जहां एक तरफ शिकायतकर्ता शिक्षक अपनी व्यथा सुना रहे हैं, वही अपनी योजनाबद्ध सफल कार्रवाई को टीम के मुखिया खुद अपनी जुबानी बता रहे हैं ।

ALSO Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल

Related Articles