रीवा

Rewa News today : मऊगंज पुलिस ने 02 हज़ार के इनामी गांजे के तस्कर को किया गिरफ्तार

Rewa News : श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवकुमार वर्मा एवं एस डि ओ पी महोदय मऊगंज श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या द्वारा की गई कार्यवाही

संवाद दाता मो, रफीक

घटना का उल्लेख

Rewa News today अपराध क्रमांक 716/20धारा ,08,20बी,एन,डी पी सी एक्ट में घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी दिनेश चौवे पिता लोलर चौवे उम्र 40, वर्ष निवासी ग्राम नगई मिसिरगवां थाना मऊगंज को आज दिनांक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जमानत न मिलने पर आरोपी को जेल भेजा गया

महत्वपूर्ण भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या शोभनाथ वर्मा राजेंद्र सिंह अवनीस पाष्डेय जीवन मोविया पवन मेडा महिला आर विदुशी पांडेय की सराहनीय भूमिका रही Rewa Satna News:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वखोर गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.