रीवा

Rewa News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सौरभ सोनवणे ने बैठक में दिए कड़े निर्देश

Rewa News: तत्काल हाँका दल तैनात कर सड़कों से गौवंश हटाएं, सड़कों से हटाए गए गौवंश को गौशाला और बाड़े में सुरक्षित कराएं

 

 

रीवा न्यूज़ : रीवा जिले के हाईवे तथा प्रमुख सड़कों से गौवंश एवं अन्य पशुओं को हटाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतें, राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम तथा पशुपालन विभाग मिलकर प्रमुख सड़कों में हाँका दल तैनात करें। इस दल में कम से कम छ: श्रमिकों सहित अन्य कर्मचारी शामिल करें। प्रमुख सड़कों में प्रत्येक पाँच किलोमीटर पर दल तैनात करें।

Rewa news

 

 

 

 

इन हाँका दलों के सहयोग से सड़कों से गौवंश हटाने का कार्य तत्काल शुरू करें। सड़कों से हटाए गए गौवंश को आसपास की गौशालाओं अथवा अस्थायी रूप से बनाए गए बाड़े में सुरक्षित कराएं। इनमें गौवंश के लिए चारा, भूसा, पानी तथा उपचार की समुचित व्यवस्था करें। सड़कों को पशुओं से पूरी तरह से खाली कराने तक यह अभियान जारी रहेगा। पशुओं को निराश्रित छोड़ने वाले पशुपालकों पर स्थानीय निकायों के माध्यम से जुर्माने की भी कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

 

बैठक में उप संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि चोरहटा से हनुमना हाईवे में पाँच दल, मनगवाँ से चाकघाट में तीन दल, ढेकहा से सेमरिया में तीन दल तथा रीवा से डभौरा में पाँच दल तैनात किए जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार दलों में वृद्धि की जाएगी।

 

 

 

 

इन दलों द्वारा सड़कों से गौवंश गौशाला तक पहुंचाने की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य में ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा हाईवे पर टोल संचालित करने वाली एजेंसी से भी सहयोग लिया जाएगा। बीमार तथा असहाय गौवंश को सड़कों से हटाने के लिए शीघ्र ही दो वाहन भी खरीदे जा रहे हैं। विभिन्न विभाग मिलकर गौवंश को सड़कों से हटाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे। बैठक में एसडीएम गुढ़ अनुराग तिवारी, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री आरईएस, सहायक प्रबंधक एमपीआरडीसी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग तथा पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Rewa news: रीवा में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से कर दिए लाखों के जेवर पार

 

 

Leave a Reply

Related Articles