संवाददाता :मो रफीक
Rewa News /Hanumana : खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना अंतर्गत शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन।
जिला प्रशासन के निर्देश पर होली त्यौहार को लेकर प्रत्येक फलों में बैठक का आयोजन किया गया जा रहा वही संबंध में थाना परिसर में आज बैठक का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस हुड़दंगियों ने सख्ती से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से है। तैयार उपद्रवियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर त्यौहार में वातावरण खराब करने बालो पर होगी कड़ी कार्यवाही शराब पीकर बाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए जाने बालो के ऊपर होगा बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।.
इस दौरान बैठक में थाना परिसर में हनुमना SDM एके सिंह तहसीलदार अजय कुमार सहित थाना प्रभारी शैल यादव नगर परिषद इंजीनियर अनिल मिश्रा समस्त विभागीय स्टॉप उपस्थित रहे बैठक मे सामजिक संगठन के लोग मौजूद रहे.
सुनील शुक्ला हनुमना मंडल अध्यक्ष भाजपा, मंडलम अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, शिवदत्त मिश्रा, राजेश मिश्रा, पत्रकार सम्पतिदास गुप्ता, आनंद मिश्रा, प्रमोद कुमार सहित सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।