रीवा

Rewa News viral hindi : रीवा में एक और कॉलेजी छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा (Rewa)शहर के गोविंदगढ़ की रहने वाली है लड़की

बॉयफ्रेंड से सम्बन्ध बनाते समय दोस्तों ने बनाया होगा वीडियो, इस तरह की जताई जा रही आशंका

Rewa News MP – college students obscene video goes viral : रीवा(Rewa ) जिले में एक के बाद एक अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले सामने आ रहे हैं, बीते दिनों दुष्कर्मी बाबा कांड(Sitaram Das Maharaj ) में जहां जिलेभर की फजीहत हुई थी, उसके बाद कालेज के प्रिंसिपल ने छात्रा(College principal ) से अश्लील तरीके से बात कर कमरे में बुलाने की बात कर रहा था,

Also Read This Articles

धमाका ऑफर :SAMSUNG GALAXY M12 मिल रहा मात्र ₹499 में..14 अप्रैल से पहले ख़रीदे. ऐसे ख़रीदे/

Rewa News: दुष्कर्मी महंत का शिकार हुई लड़की ने बताया, महंत ने पहले किस किया.. फिर बिस्तर पर गिरा..


Rewa News viral hindi उसके बाद तीसरा मामला रीवा (Rewa) शहर के बाणसागर कॉलोनी से प्रकाश में आया है ।
जहां कुछ दोस्तों ने एक कॉलेज में पढ़ने वाली युवती का अश्लील वीडियो (Porn Video )बनाकर वायरल कर दिया, घटना को गंभीरता से लेते हुए रीवा एसपी नवनीत भसीन (Rewa SP NAVNEET BHASIN )के निर्देशन पर रीवा(Rewa) जिले की 2 थानों की टीम साइबर सेल की (Cyber cell Rewa)मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही हैं, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मामला रीवा(Rewa) जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली लड़की का बताया जा रहा है, युवती रीवा(Rewa) के ही किसी कॉलेज में पढ़ती है, सुरक्षा कारणों और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लड़की का पता और नाम उजागर नहीं किया जा सकता.

घटना के संबंध में जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक लड़की का अश्लील वीडियो बाणसागर कॉलोनी में एक घर में रिकॉर्ड किया गया, उसके डेढ़ महीने बाद कुछ लड़कों ने उस लड़की का वीडियो वायरल(Porn Video ) कर दिया।

Rewa News viral hindi वीडियो वायरल होने की खबर सुनते ही लड़की के होश उड़ गए, आनन-फानन में लड़की गोविंदगढ़ थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, मामला प्रकाश में आते ही रीवा एसपी नवनीत भसीन(REWA Sp NAVNEET BHASIN ) ने साइबर सेल को निर्देशित किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने में मदद करवाई।

2 थानों की पुलिस कर रही जांच

मामला दर्ज होने के बाद एक तरफ जहां गोविंदगढ़ थाने की पुलिस कॉलेज स्टूडेंट के अश्लील वीडियो वायरल होने की जांच कर रही है, तो वही रीवा (Rewa)जिले की महिला थाना पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले कर जांच कर रही है.

क्या कहा रीवा एसपी नवनीत भसीन ने(Rewa SP NAVNEET BHASIN )

घटना के संबंध में रीवा एसपी नवनीत भसीन ने कहा है कि मामला प्रकाश में आया है, मामले को गंभीरता से लेते हुए हमने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

कैसे बनाया गया वीडियो

वीडियो बनाने जाने के संबंध में भी खुलासा नहीं हो पाया है.
लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बाणसागर के किसी घर में संबंध बना रही थी, तभी कुछ दोस्तों ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
और घटना के डेढ़ महीने बाद वायरल कर दिया.

अंदेशा जताया जा रहा है कि लड़कों ने पहले ब्लैक मेलिंग की कोशिश की होगी, और बात ना बनने पर वीडियो वायरल कर दिया होगा.

अगर आपका कोई मित्र आपके परिवार आपके रिश्तेदार या आपके जानने वाले लोगों में कोई व्यक्ति कभी इस तरह के मामलों में फंसता है, उसको ब्लैक मेलिंग करने की कोशिश की जाती है, सो डरे नहीं पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाएं, क्योंकि अगर आप डर गए तो आप को ब्लैकमेल कर महीनों वर्षों तक आपका शोषण किया जाएगा.
वह शोषण शारीरिक मानसिक और आर्थिक किसी भी तरह का हो सकता है.

Alao Read This Articles

MP पटवारी भर्ती 2022: CPCT सर्टिफिकेट नहीं होने पर आप नहीं दे पाएंगे पटवारी भर्ती परीक्षा/

Rewa News: दुष्कर्मी महंत का शिकार हुई लड़की ने बताया, महंत ने पहले किस किया.. फिर बिस्तर पर गिरा..

धमाका ऑफर :SAMSUNG GALAXY M12 मिल रहा मात्र ₹499 में..14 अप्रैल से पहले ख़रीदे. ऐसे ख़रीदे/

ख़ुशखबरी : MP में 5204 पदों पर होंगी नये पटवारियों की भर्ती, CM शिवराज ने किया ऐलान.. जानिए कब से होगा आवेदन/

Rewa ब्रेकिंग :दुष्कर्मी बाबा सीताराम के बाद स्कूल प्रिंसिपल का छात्रा से अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप.. जानिए कैसे उजागर हुआ पूरा मामला/

Money Tips :अगर आपके पास है 50 पैसे का ये सिक्का तो मिलेगा 1 लाख रूपये.. ऐसे करें अप्लाई/

रीवा ब्रेकिंग :रीवा राजनिवास सीताराम दुष्कर्म कांड में राजेंद्र शुक्ल का नाम आया सामने ? आप ने किया विरोध प्रदर्शन.. पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

Leave a Reply

Related Articles