शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी में स्थापना दिवस समारोह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ
MP REWA News: आज दिनांक 01/11/2022 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी जिला रीवा मध्यप्रदेश के प्रांगण में शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी उपस्थित सिक्षक तथा सभी उपस्थित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रह कर सभा को संबोधित किया.
साथ ही बच्चों के माध्यांन भोजन की व्यवस्था को देखा गया जो आज दिनांक को शासन द्वारा निर्धारित मीनू के आधार पर नहीं दिया जा रहा है आज मध्यान्ह भोजन में बच्चों की थाली में खिचड़ी परोषी हुई थी साथ ही एक भगोना में कढी की तरह कोई आईटम पक रहा था.
पूछताछ करने पर रसोइया द्वारा बताया गया कि हलुआ पक रहा है
इस मामले में हम शासन प्रशासन को आगाह कर रहे हैं क्योंकि ग़रीब बच्चों के पेट पर लात मारकर बड़े आदमियों का पेट भरा जा रहा है तथा समूह संचालकों पर जांच उपरांत कार्य वाही कराईं जाय अथवा इसी तरह शासन के सभी नियमों को कूड़ेदान में फेंक कर गरीबों के पेट का निवाला बड़े लोग लेते रहेंगे.
ALSO READ THIS ARTICLES
Virat Kohli Video Leaked: होटल में विराट कोहली का प्राइवेट बेडरूम वीडियो हुआ लीक,किसने किया?
रिपोर्ट :मो. रफीक