रीवाविंध्य

rewa news:अच्छे चाल चलन के चलते गांधी जयंती पर सात बंदी को जेल से मिली रिहाई

 

Mp rewa news:गांधी जयंती के अवसर पर रीवा केंद्रीय जेल से अच्छे चाल चलन और बेहतर काम करने वाले सात बंदियो को रिहाई का फैसला लिया गया है.इसके लिए जेल प्रशासन ने जेल मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है.इसमें रीवा और शहडोल के कैदी शामिल हैं.

rewa news: Due to good conduct, seven prisoners were released from jail on Gandhi Jayanti

गांधी जयंती पर कैदियों की हुई रिहाई

2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर उन कैदियों की रिहाई हुई है.जो आजीवन कारावास की सजा से दंडित थे.जिन्होंने 14 साल से अधिक करवास में
सजा सजा काट रहे थे.जेल मुख्यालय की अनुमति मिलने पर बंदियों की रिहाई की जाएगी.

 

इन कैदियों को किया गया रिहा

रीवा केंद्रीय जेल से सात कैदियों को रिहा किया जा रहा है.जिसमें गया प्रसाद पिता राजनाथ निवासी सिंगरौली राजकुमार पिता गया प्रसाद निवासी सरई सिंगरौली, घनश्याम पिता राम किशोर पाठक निवासी धारकुंडी चित्रकूट,विष्णु प्रसाद पिता देवान प्रसाद जिला सिंगरौली,रवि पटवा पिता बलजीत पटवा निवासी मझौली,जगजीवन पिता गंगाराम सिंगरौली सुरेश प्रसाद पिता गंगू यादव निवासी शहडोल शामिल है. यह सभी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे जिनके अच्छे चाल चलन और अच्छे व्यवहार के कारण इनकी सजा माफ की गई है.

 

अच्छे आचरण के कैदियों को नियम के मुताबिक जेल प्रशासन जेल के मैनुअल के आधार पर जेल के बंदी को मध्य प्रदेश शासन रहा करता है.जिसमें 15 अगस्त 26 जनवरी 2 अक्टूबर गांधी जयंती और 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती शामिल है

Rewa lokayukt action:लोकायुक्त ने पंच और सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.