रीवा

MP REWA NEWS TODAY रीवा :दो पक्षो के विवाद में जमकर चले लाठी और तलवार, कई घायल

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र का मामला

रीवा न्यूज़ (Rewa News ): रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र से इस वक़्त बड़ी खबर आ रही है जहाँ दो पक्षो में आपसी विवाद में जमकर लाठी और तलवार चले है ।


दबंगो ने बेज़ुबान गाय को भी नहीं छोड़ा, सब्बर मारकर उसकी भी हत्या कर दी गई ।

क्या है पूरा मामला

मामला चोरहटा थाना क्षेत्र के खैरी गाँव का बताया जा रहा है ।

जहाँ पर मोबाइल के लिए हुए विवाद में लाठी और तलवार से एक दूसरे पर हुए हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है ।

वही विवाद के बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाय पर हमला बोल दिया और सब्बर मारकर गाय की हत्या कर दी ।

मौके पर पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल पहुँचाया और

दोनों पक्षो से पूँछतांछ पर मामले की जाँच कर रही है ।

Leave a Reply

Related Articles